बैरगनिया : थाना में तैनात एसपीओ अविनाश मिश्र की इलाज के अभाव में मौत पर सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने पीएचसी पर जम कर हंगामा किया.
Advertisement
एसपीओ की मौत पर पीएचसी में हंगामा
बैरगनिया : थाना में तैनात एसपीओ अविनाश मिश्र की इलाज के अभाव में मौत पर सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने पीएचसी पर जम कर हंगामा किया. बहड़ी गांव निवासी अविनाश देर शाम ढेंग-बैरगनिया रोड के वंशी चाचा सेतु के पास बाइक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये थे. बाइक पर पंकज सिंह […]
बहड़ी गांव निवासी अविनाश देर शाम ढेंग-बैरगनिया रोड के वंशी चाचा सेतु के पास बाइक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये थे. बाइक पर पंकज सिंह नामक युवक भी सवार था, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना भेजा गया है. हंगामा की सूचना पर बीडीओ आशुतोष आनंद एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को चिकित्सक पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को लिखने की बात पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि गंभीर रुप से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, लेकिन वहां कोई चिकित्सक नहीं थे. करीब ढाई घंटे तक दोनों दर्द से छटपटाने रहे. अविनाश की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हंगामा करनेवालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र दीन, पताही पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, अनिल कुमार, रंजन कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement