पुपरी : नगर के स्टेशन रोड वार्ड नंबर छह निवासी बिल्लू बुवना के क्षतिग्रस्त मकान का रेलिंग व खिड़की का छज्जा गिरने से उसकी चपेट में आ कर चाय दुकानदार लक्ष्मी मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य व ग्राहक बाल-बाल बच गये़ जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में हुआ़
बाद में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ बताया गया है कि उक्त छज्जा के नीचे वर्षों से चाय का दुकान कर लक्ष्मी मंडल परिवार का भरण-पोषण करते आ रहा है़ रविवार की देर शाम छज्जा गिरने के दौरान वह दुकान पर ही मौजूद था़ वह मलबे में दब गया था़ स्थानीय लोगों ने मलबा हटा कर लक्ष्मी को तुरंत निजी क्लिनिक में भरती कराया़