29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरे फंसे पुपरी के विद्युत जेई

एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण, ससमय जवाब नहीं देने पर हो सकती प्राथमिकी बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान िवद्युत अभियंता बने हैं उदासीन सीतामढ़ी, पुपरी : पुपरी नगर व अनुमंडल क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्याओं के निदान के प्रति विभागीय अभियंता कभी भी गंभीर नहीं रहे है़ं अभियंताओं के सक्रिय नहीं रहने के चलते […]

एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण, ससमय जवाब नहीं देने पर हो सकती प्राथमिकी

बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान
िवद्युत अभियंता बने हैं उदासीन
सीतामढ़ी, पुपरी : पुपरी नगर व अनुमंडल क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्याओं के निदान के प्रति विभागीय अभियंता कभी भी गंभीर नहीं रहे है़ं अभियंताओं के सक्रिय नहीं रहने के चलते पुपरी व अन्य प्रखंडों में बिजली की समस्याओं को लेकर उपभोक्ता बीच-बीच में सड़क जाम व धरना- प्रदर्शन करते रहते है़ इसके चलते विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती रही है़
खास बात यह कि विद्युत कनीय अभियंता संतोष कुमार के मुख्यालय से बराबर नदारद रहने के चलते हीं उपभोक्ताओं की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है़ हालांकि एक मामले में कनीय अभियंता श्री कुमार बुरी तरह फंस गये है़ उनकी लापरवाह कार्यशैली को पुपरी एसडीओ किशोर कुमार ने पकड़ा है़ इसे ले उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है़ ससमय स्पष्टीकरण नहीं सौंपने पर अभियंता श्री कुमार के खिलाफ प्राथमिकी भी संभव है़
लापरवाही का ताजा मामला : तीन मई 16 को पुपरी थाना के सामने कब्रिस्तान के समीप बिजली का तार टूट कर गिर गया था़ विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक स्वस्थ सांड़ की मौके पर हीं मौत हो गयी थी़ इसकी सूचना देने के लिए स्थानीय कई लोगों द्वारा कनीय अभियंता श्री कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर संपर्क नहीं हो सका था़ उस दौरान एसडीओ किशोर कुमार जिला में थे़ शाम 4:30 बजे पुपरी लौटने पर एसडीओ श्री कुमार को घटना की जानकारी मिली़ साथ हीं पता चला कि बिना किसी सूचना के विद्युत कनीय अभियंता नदारद है़
तब उन्होंने विद्युत सहायक अभियंता से दूरभाष पर बात की़ उन्हें भी घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी़ बातचीत के दौरान सहायक अभियंता ने एसडीओ श्री कुमार को बताया कि कनीय अभियंता बराबर मुख्यालय से नदारद रहते है़ इसे ले उनसे कई बार स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है़
कनीय अभियंता की उक्त कार्यशैली को एसडीओ ने लापरवाही व कर्तव्यहीनता का द्योतक बताया है़ जेई को भेजे पत्र में एसडीओ श्री कुमार ने कहा है कि जेई की उक्त कार्यशैली के चलते पशु धन की क्षति नहीं बल्कि, आम जनों की भावना भी आहत हुई़ बिजली की चपेट में अन्य लोगों के आने की प्रबल संभावना थी़ एसडीओ का कहना है कि अगर समय रहते बिजली का लाइन काट दिया गया होता तो दुर्घटना घटित नहीं होती़ कनीय अभियंता श्री कुमार की उक्त कृत को एसडीओ श्री कुमार ने आपराधिक श्रेणी का माना है़
कनीय अभियंता को अपना स्पष्टीकरण सहायक अभियंता के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा गया है़ अन्यथा एसडीओ द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें