प्रशिक्षण में भाग लेगें सभी सरकारी व प्रस्वीकृत स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक
Advertisement
सोख्ता निर्माण के लिए 12 व 13 को प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में भाग लेगें सभी सरकारी व प्रस्वीकृत स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक सीतामढ़ी : गंदगी, कीड़े-मकोड़े व विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के उद्देश्य से जिले के सभी सरकारी व केंद्र एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 21 अप्रैल को सोख्ता का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा […]
सीतामढ़ी : गंदगी, कीड़े-मकोड़े व विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के उद्देश्य से जिले के सभी सरकारी व केंद्र एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 21 अप्रैल को सोख्ता का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ प्रेमचंद्र ने निजी स्कूल के अध्यक्ष/सचिव को अपने स्तर से जिले के सभी प्रस्वीकृत या प्रस्वीकृति के लिए आवेदित स्कूल के निदेशक व प्राचार्यों को सोख्ता निर्माण के लिए आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए अपील करने का आग्रह किया है.
12 व 13 को प्रशिक्षण
डीपीओ श्री प्रेमचंद्र के पत्र के आलोक में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीके मिश्रा ने उक्त सभी निजी स्कूलों के निदेशक व प्राचार्य को 12 व 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे सोख्ता निर्माण से संबधित प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए अपने-अपने प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में उपस्थित होने की अपील की है.
बताया है कि सिर्फ डुमरा प्रखंड मुख्याल स्थित बीआरसी में प्रशिक्षण दिया जायेगा. अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि सोख्ता निर्माण सरकार की एक सराहनीय व पुनीत कार्य है.
उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस महान अभियान में निजी स्कूल प्रबंधन बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे और अभियान को सफल बनायेंगे.
बताया गया कि इस प्रशिक्षण में उक्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं एक शिक्षा भाग ले पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement