19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा में मुखिया पद के लिए 21 प्रत्याशी

डुमरा : प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को मुखिया पद को 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मेहसौल पश्चिमी से नगीना खातून, आशा देवी, बरियारपुर से गणेश ठाकुर, भासर मछहां उत्तरी से देवेंद्र राम, इंद्रकिशोर सिंह, मेहसौल पूर्वी से सिंहासन देवी, शबीला खातून, शबीला, माधोपुर रौशन से जहिरूल हक, परोहा से रेणु […]

डुमरा : प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को मुखिया पद को 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मेहसौल पश्चिमी से नगीना खातून, आशा देवी, बरियारपुर से गणेश ठाकुर, भासर मछहां उत्तरी से देवेंद्र राम, इंद्रकिशोर सिंह, मेहसौल पूर्वी से सिंहासन देवी, शबीला खातून, शबीला, माधोपुर रौशन से जहिरूल हक, परोहा से रेणु देवी,

विभा कुमारी, भासर मछहां दक्षिणी से सुरेंद्र भंडारी, पुनौरा पश्चिमी से आफताब अंसारी, मिर्जापुर से सावित्री देवी, नेमत खातून, रामपुर परोड़ी से कैलास चौधरी, मधुवन से मीना देवी, नसीमा खातून, शैफुल निशा, रकीबा खातून, चक राजोपट्टी से जहीदा खातून, शाहीन प्रवीण, सकीना खातून व मेहसौल

गोट से मरियम खातून ने नामांकन का परचा भरा. सरपंच पद को चक राजोपट्टी से अफसाना खातून, रामपरी देवी, मेहसौल पश्चिमी से ललिता देवी, बरियारपुर से शंकर साह, उमेश ठाकुर, भूपभैरो से पुनीता देवी, मेहसौल पूर्वी से मदीना खातून, नईमा खातून, माधोपुर रौशन से महेश्वर शर्मा, परोहा से भगवती देवी व सूर्यकला देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. पंसस पद के लिए क्षेत्र संख्या तीन से गुंजा देवी, चार से विभा कुमार,

15 से रूदल महतो, 16 से कलीम अंसारी, 17 से सगीर अहमद, नाजिर हुसैन, 18 से मेहरू निशा, सलीदा खातून, आशिया खातून, 19 से कृष्णा गुप्ता, 20 से सुरेश राय, 21 से बदरे आलम, 23 से रामकृपाल महतो, 25 से मुशरफ जहां, नसीमा खातून, पुनीता देवी, 26 से मैमुन निशा, शमीमा खातून, 28 से सुगिया देवी, 29 से नथुनी ठाकुर, 34 से रामस्वार्थ साह व 39 से उषा देवी ने नामांकन दाखिल किया.

जिप सदस्य को नौ नामांकन : बथनाहा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से रेशमी देवी, इंदल पासवान, 18 से कुमारी किरण यादव, मनटुडि़या देवी, 19 से दिनेश महतो, मो नूर आलम, संजय साह, रामनंदन राउत व डुमरा के क्षेत्र संख्या 15 से लालबहादुर प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया.
31 ने नामांकन वापस लिया: नानपुर : विभिन्न पदों के 31 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया. इनमें मुखिया प्रत्याशियों ने डोरपुर से मो अब्बास, मो असलम, गौरी से उर्मिला देवी, रायपुर से अमला देवी, जानीपुर से अनुपम कुमार, भदियन से प्रशांत कुमार, रामललित राय, ददरी से अस्मीना खातून, पंसस पद के नानपुर दक्षिणी से संजय कुमार, कोयली से निर्मला देवी, इंद्रजीत चौधरी, गौरी से प्रमीला खातून, सरपंच पद के सिरसी से प्रमीला देवी समेत अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें