बाजपट्टी.
स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात संधवारा के वार्ड नंबर चार में रामबाबू साह के गाछी में छिपाकर रखा गया 744 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भाग निकला. पुलिस के अनुसार, पुअनि जनार्दन प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त कार्रवाई किया है. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

