23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: लोन के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाला 7 बदमाश गिरफ्तार

साइबर थाने की पुलिस टीम ने विशेष अभियान में लोन के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

सीतामढ़ी. साइबर थाने की पुलिस टीम ने विशेष अभियान में लोन के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा निवासी स्व मांझी ठाकुर का पुत्र प्रेमचंद्र कुमार, सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी नागेंद्र महतो का पुत्र दीपक कुमार, सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव निवासी रामश्रेष्ठ गामी का पुत्र सुबोध कुमार गामी, बेला थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी श्याम साह का पुत्र विपुल कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी रवींद्र ठाकुर का पुत्र अभिषेक कुमार, बेला थाना क्षेत्र के बाया निवासी इंदल सिंह का पुत्र मुकेश कुमार एवं सोनबरसा थाना क्षेत्र के दलकावा गांव निवासी हरिशंकर सहनी का पुत्र राजू कुमार शामिल है. साइबर डीएसपी आलोक कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन बदमाशों के पास से 12 लैपटॉप, 10 मोबाइल, पांच एसएसडी एवं पांच रैम बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित प्रतिबिंव पोर्टल पर प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नंबर 8249795906 प्राप्त हुआ. उक्त मोबाइल नंबर का सत्यापन कर उसका लोकेशन प्राप्त किया. लोकेशन के आधार पर साइबर थाने की टीम नगर स्थित रिजनिंग सर्किल में छापेमारी कर लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान के साथ सात साइबर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त अपराधियों के द्वारा पीड़ितो के फोटो को एडिट कर ब्लैकमेल कर फर्जी उगाही की जा रही थी. — कॉल सेंटर जैसा दिख रहा था कमरा साइबर थाने की टीम ने कमरे के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि एक कमरा में बहुत सारे लैपटॉप एवं कंप्यूटर, लैपटॉप लगा हुआ था. कमरा का प्रकार कॉल सेंटर के जैसा दिख रहा था तथा उस पर कुल 7 लड़के अलग-अलग कंप्यूटर, लैपटॉप पर फीनवास, पायोनिर, एमपैकेट ऐप पर काम कर रहे थे. उनके वाट्सएप से अनेकों मोबाइल नंबर पर पैसा वसुलने के लिए धमकी भेजा जा रहा था और उनके मोबाइल का कॉन्टेक्ट डिटेल्स फर्जी लोन एप के माध्यम से चोरी कर उस व्यक्ति का अश्लील फोटो एआइइज ऐप से एडिट करके उसे एवं उसके कॉन्टेक्ट के सभी व्यक्तियों को भेजा जा रहा है एवं उसके साथ ब्लैकमेलिंग करने का प्रयास किया जा रहा है. बरामद लैपटॉप से कई संदिग्ध कार्य किये जा रहे थे. बरामद मोबाइल को जेआइएमएस पोर्टल जांच करने पर विभिन्न राज्यों से कई साइबर कंप्लेन दर्ज मिले. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पुअनि राजेश कुमार यादव, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सुचित्रा कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel