11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनौरा धाम में 67 एकड़ भूमि पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी : सीएम

मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण को ले भूमि-पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह माता-सीता की जन्मभूमि है.

सीतामढ़ी. मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण को ले भूमि-पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह माता-सीता की जन्मभूमि है. इसलिए राज्य सरकार ने यहां भव्य मंदिर एवं मंदिर परिसर के समग्र विकास की योजना बनायी है. 883 करोड़ की राशि से यहां का समग्र विकास किया जायेगा. पूर्व से उपलब्ध 17 एकड़ भूमि के अलावा 50 एकड़ भूमि और व्यवस्था की गयी है. 67 एकड़ भूमि में धार्मिक पर्यटकों के लिये सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए सड़क व रेलमार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. नयी ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. इससे मिथिलांचल को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है. इसके लिए मोदी जी और अमित शाह जी का अभिनंदन करता हूं. सीएम ने कहा कि एनडीए की सरकार आने से पहले बिहार में कुछ नहीं था. आने-जाने के लिए रास्ता भी नहीं था. पूरे बिहार में विकास के लिए सभी तरह के काम हो रहे हैं. देखिये, एक-एक गांव में कितना रास्ता बना है.

पेंशन की राशि बढ़ायी, अब मुफ्त देने वाले हैं बिजली

हाल ही में वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की पेंशन चार सौ से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है. इससे एक करोड़ 12 लाख लोगों को फायदा होगा. 2018 तक हर घर बिजली पहुंचा दिया. सबको घर दे रहे हैं. अब सबको मुफ्त बिजली देने वाले हैं

– केंद्र सरकार ने बिहार पर पूरा दिया ध्यान

केंद्र सरकार की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि 2024 के बजट में बिहार पर पूरा ध्यान दिया गया है. सड़क, पर्यटन, परिवहन के लिये काफी राशि दी गयी है. मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. पश्चिमी कोसी नहर की घाषणा कर दी गयी है. इसके लिये हम मोदी जी व अमित शाह को बधाई देते हैं, नमन करते हैं. आप सभी को भी इनको नमन करना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel