दहेज के लिए एक और विवाहिता की जिंदगी तबाह फोटो नंबर- कार्रवाई के लिए गुहार लगाने महिला थाना पहुंची पीडि़ता सीतामढ़ी : समय के साथ सब कुछ बदल गया, लेकिन बेटियों के प्रति समाज की सोच अब भी नहीं बदली है. यही कारण है कि आये दिन ससुराल वालों द्वारा किसी न किसी विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल देने, यहां तक कि दहेज के लिए विभिन्न तरीके से हत्या करने का मामला प्रकाश में आता रहता है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. सोमवार को महिला थाना में एक ऐसी ही पीडि़त विवाहिता अपनी मां के साथ ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाने महिला थाना आयी थी. हालांकि महिला थानाध्यक्ष थाना पर मौजूद नहीं थी. पीडि़त विवाहिता रीमा देवी की आंखों से आंसू छलक रही थी. वह पुलिस की बेरूखी से परेशान लग रही थी. महिला का आरोप था कि जब उसके सामने कोई चारा नहीं रह गया था, तब उसने न्यायालय का दरबाजा खटखटाया. न्यायालय के आदेश के बावजूद जब महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज नही की जा रही थी, तब उसने एसपी के शरण में गयी. एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज तो कर ली गयी, परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. — क्या है पूरा मामलामहिला थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या-25/15 के अनुसार पीडि़ता डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव निवासी नारद राउत की पुत्री रीमा देवी की शादी 15.6.12 को सामर्थ के अनुसार करीब पौने तीन लाख रूपये दहेज देकर हुयी थी. शादी के बाद काली-कलूटी का ताना देकर ससुराल वालों ने दो लाख रूपये व मोटरसाईिकल की मांग करते हुए बराबर मारपीट करने लगा. दुसरी शादी करने की भी धमकी देने लगा. कई बार सामाजिक स्तर से पंचायती भी हुई. पंचायती में ससुराल वालों ने आगे से दहेज ने मांगने व प्रताडि़त न करने का आश्वासन दिया. परंतु कुछ ही दिनों बाद फिर से दहेज की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगा. करीब तीन माह पूर्व उसके पति ने पूर्वी चंपारण के ढ़ाका थाना क्षेत्र के चिरैया गांव की विमला कुमारी नामक एक लड़की से दूसरी शादी कर लिया व दिल्ली जाकर रहने लगा. विरोध करने पर गत अगस्त माह के 7 तारीख को ससुराल वालों ने पीडि़ता को जमकर मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. पीडि़ता अपने माता-पिता के घर आकर रहने लगी व कानून के शरण में गयी. पीडि़ता की मां ने बताया कि उसकी पांच बेटियों में से पीडि़ता तीसरे नंबर की है. तीन बेटियों की शादी में लिये गये कर्ज व भरना पड़े जमीन को वह अबतक नही छूड़ा पायी है. अभी दो बेटी शादी करने योग्य है. ऐसे में उसके सामने दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.
BREAKING NEWS
दहेज के लिए एक और विवाहिता की जिंदगी तबाह
दहेज के लिए एक और विवाहिता की जिंदगी तबाह फोटो नंबर- कार्रवाई के लिए गुहार लगाने महिला थाना पहुंची पीडि़ता सीतामढ़ी : समय के साथ सब कुछ बदल गया, लेकिन बेटियों के प्रति समाज की सोच अब भी नहीं बदली है. यही कारण है कि आये दिन ससुराल वालों द्वारा किसी न किसी विवाहिता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement