17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन हत्या कांड की गुत्थी सुलझी, एक गिरफ्तार

सीतामढ़ी : गत दिनों गोशाला चौक स्थित होटल व दवा दुकानदार चंदन की हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है. मामले में साक्षियों की निशानदेही पर पुलिस हत्यारे के किराये के घर पुनौरा ओपी क्षेत्र के सीतानगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला टोले डंगराहा निवासी अंजनी कुमार सिंह को […]

सीतामढ़ी : गत दिनों गोशाला चौक स्थित होटल व दवा दुकानदार चंदन की हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है. मामले में साक्षियों की निशानदेही पर पुलिस हत्यारे के किराये के घर पुनौरा ओपी क्षेत्र के सीतानगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला टोले डंगराहा निवासी अंजनी कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. –बकाया मांगने पर हुई चंदन की हत्याआरोपित अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस के सामने जो राज खोला है, उसके मुताबिक अंजनी कुमार सिंह के पुत्र रौशन कुमार ने मृतक चंदन कुमार से बाइक खरीदने के लिये 60 हजार रुपये उधार लिया था. कुछ दिनों बाद चंदन ने रौशन से रुपये की मांग करने लगा.

कई बार झगड़ा भी हुआ. आखिर रौशन ने चंदन को छठ बाद रूपये दे देने का आश्वासन दिया था. समय पूरा होने पर चंदन ने एक बार फिर रूपयों की मांग करने लगा. तगादा के लिए हुए विवाद में चंदन ने रौशन की एक दिन पिटाई कर दी. उस दिन रौशन ने चंदन को देख लेने की धमकी दी थी.

छात्र के कमरे में पांच लोगों ने मिलकर की हत्यापुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन रौशन ने चंदन फोन कर रुपया देने के बहाने अपने सीता नगर स्थित डेरा पर बुलाया.

वहां रौशन कुमार व उसके पिता अंजनी कुमार सिंह के अलावा अन्य तीन लोग भी योजनाबद्ध तरीके से पहले से ही मौजूद था. रौशन ने एक नाबालिग छात्र के रूप की चाबी जबरन ले लिया था. छात्र घटना के दिन डेरा में नहीं था. उक्त छात्र के कमरे में चंदन को बुलाया गया और उसी के बिस्तर पर रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी गयी.

इस दौरान उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार भी प्रहार किया गया. बाद में चंदन के शव को बेड शीट में लपेट कर व बोरी में भर कर पुनौरा धाम के पिछे गणेश राय डिग्री कॉलेज के समीप फेंक दिया गया. साथ हीं मृतक की बाइक को घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर एक खेत में फेंक दिया गया.

मामले की जांच कर रहे पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू कुमार ने बताया कि गवाहों की निशानदेही पर वे सीतानगर स्थित अंजनी कुमार झा के मकान पर पहुंचे, जहां अंजनी कुमार सिंह ने कि राये पर मकान ले रखा था. कमरे में खून के छींटे पड़े थे. मौके से बरामद बेडशीट की पहचान उस छात्र ने कर ली है, जिसके कमरे में चंदन की हत्या की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें