बैरगनिया. होली के अवसर पर अवैध शराब स्टॉक कर महंगे दामों पर बिक्री करने की तस्करों की मंशा को लेकर पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. बुधवार की रात करीब 1:00 बजे थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के समीप बागमती नदी की धार में बहाकर ले जाते शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी. हालांकि पुलिस के आने की भनक पाकर तस्कर भाग निकले. मौके से कुल 6146 बोतल(1843.8 लीटर) नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि परसौनी पंचायत अंतर्गत भटौलिया गांव के पास बागमती नदी की धारा में बहाकर भारी मात्रा में नेपाली शराब की तस्करी कर अन्यत्र ले जाने की योजना है. सूचना के सत्यापन करने के बाद सपुअनि कुमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. बागमती नदी के तट पर पहुंचते ही कुछ लोगों के द्वारा नदी की धारा से शराब के दर्जनों बोरा को बहा कर ले जाया जा रहा था. सभी तस्कर पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. पुलिस द्वारा नदी में बह रहे बोरे को निकाल कर बाहर लाया गया तथा तलाशी करने पर सभी जुट के बोरा से उक्त शराब बरामद किया गया. पुलिस टीम शराब के सभी बोरों को ट्रैक्टर पर लादकर थाने लेकर आयी. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में बीएमपी 14 के जवान रामप्रवेश यादव, अनिल कुमार, राजेश्वर राय भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है