दोहरा में हुआ दो जिला के झंडा का मिलान फोटो नंबर- 7 मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य, 8 झंडा व उमड़ी भीड़ बोखड़ा. प्रखंड की चकौती पंचायत के सौरिया गांव के लोगों की ओर से गुरुवार को महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. इस गांव में पिछले 49 वर्षों से झंडा होता आ रहा है. खास बात यह कि दो जिला के झंडे का मिलान एक जगह होता है. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी रहती है. हर वर्ष झंडा के पूर्व शांति समिति की बैठक की जाती है. झंडा के मौके पर दोनों जिला के वरीय व कनीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहते हैं. दोहरा में झंडा का मिलान दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र के दोहरा गांव के रैन पर झंडा का मिलान हुआ. सौरिया का झंडा वहां पर पहुंचा और उधर से दोहरा, लतराहा व नगड्डी का भी झंडा पहुंचा. यह झंडा इस क्षेत्र का चर्चित झंडा है. इसे देखने के लिए दोनों जिला के दर्जनों गांवों के हजारों लोग पहुंचते हैं. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि रैन पर हजारों की भीड़ थी. बता दें कि रात के करीब 12 बजे तक लोग परंपरागत हथियारों से करतब करते रहते हैं. मुस्तैद रहे डीएसपी रैन स्थल पर डीएसपी पंकज कुमार दलबल के साथ मुस्तैद थे तो जाले व बोखड़ा सीमा पर थानाध्यक्ष ललन कुमार मुस्तैद थे. मौके पर डीसीएलआर निशांत कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ भाग्य नारायण राय, पूर्व प्रमुख हुकुमदेव यादव, मुखिया उपेंद्र पासवान, मो साहबुद्दीन व आफताब आलम के अलावा एसएसबी जवान भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दोहरा में हुआ दो जिला के झंडा का मिलान
दोहरा में हुआ दो जिला के झंडा का मिलान फोटो नंबर- 7 मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य, 8 झंडा व उमड़ी भीड़ बोखड़ा. प्रखंड की चकौती पंचायत के सौरिया गांव के लोगों की ओर से गुरुवार को महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. इस गांव में पिछले 49 वर्षों से झंडा होता आ रहा है. खास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement