सोनब : रसा थाना के बसतपुर गांव से सटा है घटनास्थल– शव की पहचान नहीं, छानबीन में जुटे प्रहरी इंस्पेक्टरसोनबरसा : सीमावर्ती नेपाल के त्रिभुवन नगर बॉर्डर के समीप गुरुवार की सुबह एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस को अपराधियों द्वारा दुष्कर्म के बाद किशोरी की गला दबा कर हत्या की आशंका है.
जिस जगह पर शव मिला है, वह सोनबरसा थाना के बसतपुर गांव से उतर पिलर संख्या-322/02 से महज सौ मीटर की दूरी पर है. सूचना मिलने पर नेपाल के सलार्ही जिले के त्रिभुवन नगर प्रहरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ठाकुर, प्रहरी इंचार्ज राम एकबाल यादव, एसएसबी सोनबरसा के कंपनी इंचार्ज मान सिंह, सब-इंस्पेक्टर अभिषेक यादव, सोनबरसा थाना के अनि शंकर राम, जयराम सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
प्रहरी इंस्पेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल नेपाल क्षेत्र में होने के कारण शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल, मलंगवा भेजा गया है. शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. उधर त्रिभुवन नगर निवासी राम प्रीत महतो के धान के खेत में 15 वर्षीया उक्त किशोरी का शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी.
देखते हीं देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. किशोरी लाल रंग की समीज, हरा रंग का सलवार और गला में दुर्गा मां का लॉकेट पहन रखी थी. पुलिस को यह भी आशंका है कि किशोरी की हत्या करने के बाद संभवत: साक्ष्य मिटाने के लिए शव फेंक दिया गया है.