25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूतही महावीरी झंडे की तैयारी पूरी

भूतही महावीरी झंडे की तैयारी पूरी तीन व चार नवंबर को है झंडा पुलिस व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त सीतामढ़ी. सोनबरसा प्रखंड के भूतही में तीन व चार नवंबर को महावीरी झंडे होना है. यहां का ऐतिहासिक झंडा देखने के लिए आसपास के प्रखंडों के अलावा नेपाल के भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे आते हैं. […]

भूतही महावीरी झंडे की तैयारी पूरी तीन व चार नवंबर को है झंडा पुलिस व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त सीतामढ़ी. सोनबरसा प्रखंड के भूतही में तीन व चार नवंबर को महावीरी झंडे होना है. यहां का ऐतिहासिक झंडा देखने के लिए आसपास के प्रखंडों के अलावा नेपाल के भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे आते हैं. भूतही में वर्षों से महावीरी झंडे होता आ रहा है. शांतिपूर्ण झंडा को संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती बना रहता है. दोनों समुदाय के लोगों से अपेक्षित सहयोग मिलने से प्रशासन हर वर्ष शांतिपूर्ण तरीके से झंडे संपन्न कराने में सफल रहता है. बीडीओ व थानाध्यक्ष उत्तरदायी डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जारी पत्र में कहा है कि झंडा के दौरान पूरे प्रखंड में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोनबरसा बीडीओ व थानाध्यक्ष के अलावा कन्हौली थानाध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे. बीडीओ व थानाध्यक्ष चेकिंग अभियान भी चलायेंगे. इनके वरीय प्रभार में सदर एसडीओ व डीएसपी होंगे. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति झंडे को ले भूतही में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन्हें मंगलवार की सुबह आठ बजे प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ को फतहपुर व महुलिया में सड़क के दोनों किनारे घेरा डालने का कार्य करने को कहा गया है. अग्निशमन दस्ता प्रभारी को फतहपुर व भूतही में एक-एक अग्निशाम दस्ते के साथ मौजूद रहने को कहा गया है. एसडीओ व डीएसपी को भीड़-भाड़ वाले रास्ते फ्लड लाइट के अलावा टेंट, भोजन व जेनरेटर की व्यवस्था करने को कहा गया है. संपूर्ण विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में एडीएम डीएन मंडल व सदर डीएसपी राजीव रंजन रहेंगे. शांति समिति की बैठक भूतही हाइस्कूल में शांति समिति की बैठक सदर डीएसपी राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. झंडा व मेला में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों समुदाय से 10-10 लोगों की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. झंडा जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया गया. डीएसपी ने कहा कि प्रशासन की ओर से रौशनी व पेयजल की व्यवस्था करायी जायेगी. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. मौके पर बीडीओ कामिनी देवी, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, भूतही ओपी प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख संजय कुमार महतो, प्रो सीताराम साह, पूर्व मुखिया जयकिशोर साह ललित, मुखिया नागेंद्र पूर्वे, मेला समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र पंजियार, नसु खां व मुखिया पति हबीबुर्रहमान उर्फ मुंशी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें