10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंड : प्रशासनिक चूक से नर्दिलीय प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को नहीं मिली जगह

बेलसंड/परसौनी : एसडीओ कार्यालय से हुई प्रशासनिक चूक के कारण बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अंगेश कुमार के पोलिंग एजेंट को कई बूथों पर जगह नहीं मिल पाया. चुनाव अधिकारी ने इसकी अनुमति नहीं दी. इससे समर्थकों में असंतोष का वातावरण हो गया, जिससे बेलसंड, तरियानी व परसौनी प्रखंड के मतदान केंद्रों पर देर […]

बेलसंड/परसौनी : एसडीओ कार्यालय से हुई प्रशासनिक चूक के कारण बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अंगेश कुमार के पोलिंग एजेंट को कई बूथों पर जगह नहीं मिल पाया. चुनाव अधिकारी ने इसकी अनुमति नहीं दी. इससे समर्थकों में असंतोष का वातावरण हो गया,

जिससे बेलसंड, तरियानी व परसौनी प्रखंड के मतदान केंद्रों पर देर तक असमंजस की स्थिति कायम रही. परसौनी में देमा गांव स्थित राजकीय उर्दू विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या-12 व 13 पर इस चूक के कारण मतदान कर्मियों को विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि कई बूथों पर बाद में पीठासीन अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पोलिंग एजेंट को बैठाया गया.

— सुंदरगामा में बीएलओ ने नहीं बांटी परचीप्रखंड के परशुरामपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, सुंदरगामा मतदान केंद्र संख्या- एक और दो पर परची के अभाव में देर तक मतदान बाधित हुआ. दरअसल बीएलओ ने मतदाताओं के बीच मतदाता परची का वितरण नहीं किया था. इस दौरान वोट देने घर से निकली कई महिलाएं वापस लौट गयी. वहीं परची के लिए लोग इधर उधर भटकते रहे. बाद में मतदाताओं के बीच परची का वितरण किया गया, लेकिन एक साथ परची मिलने के बाद मतदान केंद्र पर लंबी कतारें लगने से परेशानी हुई. मतदाताओं ने सेक्टर दंडाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया.-

– पहले मतदान करने का दिखा उत्साहनक्सल प्रभावित बेलसंड प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान के दौरान पहले मतदान करने को लेकर खासा उत्साह दिखा. सुबह सात बजे से पहले हीं कतारें लगनी शुरू हो गयी. महिलाओं ने भी पहले मतदान करने का उत्साह दिखाया. शंकर पासवान ने बेलसंड प्रखंड कार्यालय के ट्राइसम भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या-81 पर, सुनील राम भोरहा मवि बूथ संख्या-62 पर,

हरिवंश सिंह ने बेलसंड प्रावि बूथ संख्या-60 पर, सिया देवी ने बेलसंड मवि बूथ संख्या-82 पर, सुनीता देवी ने मवि रुपौली बूथ संख्या-64 पर, यशोदा देवी ने कोठी चौक आंबेडकर बैठका बूथ संख्या-75 पर, मुस्मात राधिका देवी ने मवि सौली के बूथ संख्या-67 पर एवं अभिषेक कुमार ने सौली में मतदान केंद्र संख्या-66 पर पहले मतदान कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया.

— नेत्रहीन दंपति ने चंदौली में किया मतदानबेलसंड प्रखंड के चंदौली के मतदान केंद्र संख्या-88 लोकतंत्र के महापर्व के लिहाज से आज खास रहा. नेत्रहीन शौकत अली(85 वर्ष) एवं मैमुन खातून(80 वर्ष) वोट डालने अपने पुत्र मो तजमुन के साथ पहुंचा. मतदान कर्मियों ने मतदाताओं के कतार से निकाल कर नेत्रहीन दंपति को मतदान कक्ष में ले जाकर वोट दिलवाया. पुत्र ने वोट डालने में मां-बाप को सहयोग किया. इसके अलावा नि:शक्त प्रद्युमन ओझा में भी मतदान के प्रति जोश देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें