12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसंड : कई मतदान केंद्रों पर बिजली सुविधा नहीं

सुरसंड : कई मतदान केंद्रों पर बिजली सुविधा नहीं (सुरसंड विस क्षेत्र)फोटो नंबर- 45 मकुनहिया बूथ पर पुरुष वोटर, 46 पठनपुरा बूथ पर महिला वोटर, 47 पहली बार वोटिंग कर खुश प्रियंका रानी व प्रियंका कुमारी, 48 शनीचर मुखिया, 49 रामसखी देवी, 50 राम सुंदरी देवी, 51 वोट कर बिना प्रशस्ति पत्र के लौट रही […]

सुरसंड : कई मतदान केंद्रों पर बिजली सुविधा नहीं (सुरसंड विस क्षेत्र)फोटो नंबर- 45 मकुनहिया बूथ पर पुरुष वोटर, 46 पठनपुरा बूथ पर महिला वोटर, 47 पहली बार वोटिंग कर खुश प्रियंका रानी व प्रियंका कुमारी, 48 शनीचर मुखिया, 49 रामसखी देवी, 50 राम सुंदरी देवी, 51 वोट कर बिना प्रशस्ति पत्र के लौट रही आभा, 52 व 53 पुपरी में बूथों पर जाते वृद्ध व वृद्धा — 2010 में वोट का प्रतिशत 50.26 — 2015 में वोट का प्रतिशत …….सुरसंड विस क्षेत्र में तीन प्रखंड आते हैं. इसी क्षेत्र से पूर्व मंत्री मो शाहिद अली खां भी चुनाव मैदान में हैं. वोट का प्रतिशत…पुपरी/सुरसंड/चोरौत : सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर बिजली व पोलिंग पार्टी को बैठने के लिए फर्नीचर का अभाव देखा गया. बूथ नंबर 241 व 243 पर बिजली के अभाव में खास कर वृद्ध लोगों को इवीएम में प्रत्याशियों का नाम व चुनाव चिह्न स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था. हालांकि ऐसी स्थिति में बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी ऐसे लोगों की मदद कर रहे थे. वहां मौजूद कुछ मतदाताओं ने इस बाबत स्थानीय बीडीओ से शिकायत भी किये, पर तत्काल कोई व्यवस्था नहीं की गयी. बूथ संख्या 249 पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. कई वृद्ध मतदाता लाठी व बैशाखी के सहारे मतदान को आये. सबसे अधिक परेशानी सही तरीके से परची वितरण नहीं करने के चलते हो रही थी. कई मतदाताओं ने बताया कि बीएलओ द्वारा सही तरीके से परची का वितरण नहीं किया गया था. हालांकि 12 बजे तक 25 से 30 फीसदी मतदान हुआ था. — प्रशस्ति पत्र पा कर खुश पुपरी प्रखंड के बूथ संख्या 248 पर मुकंुद नारायण ठाकुर, 247 पर प्रफुल्ल रवि, 249 पर उमेश कुमार सुमन, 250 पर मुन्नी देवी, 251 पर अजय शिवहरे, 252 पर राजीव कुमार, 253 पर संजीव कुमार साह, 254 पर भुटाई मियां, 255 पर अनिल कुमार चौधरी व बूथ संख्या 881 पर आभा कुमारी ने सबसे पहले मतदान कर प्रशस्ति पत्र हासिल किया. — बदला गया इवीएम सुरसंड प्रखंड के बूथ नंबर-28, 92, 89 व 46 पर इवीएम खराब हो गया. मॉक पोल के दौरान हीं खराबी का पता चल गया और उसे तुरंत बदल दिया गया. इसकी पुष्टि बीडीओ पीके दीक्षित ने की. सुरसंड प्रखंड में कुल एक लाख 30 हजार 934 वोटर व 115 बूथ है. — वोटरों में गजब का उत्साह गत लोस चुनाव में बिजली-पानी की समस्या को ले मकुनहिया के वोटरों ने वोट का बहिष्कार कर दिया था. एक मात्र विक्षिप्त प्रफुल्ल कुमार लाल ने वोट किया था. इस बार यहां के वोटरों ने वोटिंग में गजब का उत्साह दिखाया. बूथ नंबर-26 पर वोटिंग किया. — फूल- माला से सजा था बूथ चोरौत : मवि कन्या, चोरौत आदर्श बूथ को फूल- माला से सजाया गया था. यहां पर वोटरों के लिए नीबूं-पानी की व्यवस्था थी. वोटिंग में विशेष कर महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. — वृद्धों में दिखा वोट का जज्बा विकलांग सीमा ठाकुर के अलावा ट्राइ साइकिल से जाकर शनीचर मुखिया क्रमश: बूथ नंबर 141 व 134 पर वोट दिये. बूथ 146 पर वयोवृद्ध महेश झा तो बूथ 145 पर वृद्धा भद्रकाली देवी व मुंद्रिका देवी ने वोटिंग की. बूथ नंबर-141 पर 104 वर्षीया रामसखी देवी व 90 वर्षीया राम सुंदरी देवी ने मतदान किया. आइपीएस अधिकारी के पिता रामदेव ठाकुर ने बूथ नंबर 150 पर मतदान किया. प्रत्याशी नवल किशोर राउत ने बूथ नंबर-140 पर एवं निर्दलीय अमित कुमार की पत्नी जाह्नवी ने बूथ नंबर 155 पर वोट डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें