21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम की दीवानी से हार गयी मां की ममता

प्रेम की दीवानी से हार गयी मां की ममता फोटो नंबर- 34 बेटी के सामने गिड़गिड़ाती मां, साथ में जितेंद्र शर्मा व उनका पुत्र बिलखती रही मां, पर नहीं मानी बेटी यूपी के जौनपुर की रहने वाली है युवती नानपुर के बेला-बिरार के युवक से कर ली है कोर्ट मैरेज सीतामढ़ी. जितेंद्र शर्मा बदहवास खड़े […]

प्रेम की दीवानी से हार गयी मां की ममता फोटो नंबर- 34 बेटी के सामने गिड़गिड़ाती मां, साथ में जितेंद्र शर्मा व उनका पुत्र बिलखती रही मां, पर नहीं मानी बेटी यूपी के जौनपुर की रहने वाली है युवती नानपुर के बेला-बिरार के युवक से कर ली है कोर्ट मैरेज सीतामढ़ी. जितेंद्र शर्मा बदहवास खड़े थे. उनकी पत्नी बिलख रही थी तो पुत्र खामोश था और प्रेम की दीवानी युवती के चेहरे पर इसका थोड़ा सा भी शिकन नहीं था कि आज उसके सामने वे तीन लोग हाथ जोड़ कर अपनी इज्जत की भीख मांग रहे हैं, जिसने जन्म दिया, पाला-पोसा और इंटर तक की पढ़ाई पूरी करायी. शर्मा दंपति व उनका पुत्र तीनों युवती के सामने हाथ जोड़ कर उसे घर चलने को कह रहे थे, जबकि युवती प्रेमी के हीं घर रहने की बात कह रही थी. अंतत: प्रेम में पागल युवती से एक मां हार गयी. शर्मा की पत्नी ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनकी यह लाडली एक दिन गांव व समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगी. पुत्री की जीत के आगे मां टूट गयी और उसके दिल से यह आवाज निकली की यह दिन देखना मालूम होता तो कब के गला घोंट देती. जिस पिता ने पूरे लाड़-प्यार से पाला, उसी ने आज अपनी पुत्री के मुंह पर थूक देने तक की बात कही. यूपी के जौनपुर की है युवती मामला यह है कि जितेंद्र शर्मा यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. बाल- बच्चों के साथ मुंबई में रह कर प्राइवेट काम करते हैं. मामूली कमाई से बड़ी बेटी को स्नातक तक पढ़ाये. यह पुत्री दूसरी है. इससे छोटी तीन और है. भले ही पांच पुत्री व दो पुत्र के पिता श्री शर्मा हैं, लेकिन कभी बेटियों को बोझ नहीं समझा, पर आज एक बेटी ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा. शर्मा की पुत्री नानपुर प्रखंड के बेला-बिरार के एक युवक से तीन दिन पूर्व सीतामढ़ी कोर्ट में शादी कर ली. दोनों अलग-अलग धर्म के हैं. प्रेमी के ही साथ रहूंगी जितेंद्र शर्मा ने पुत्री से एक बार मिलने की बात कह उसके कथित ससुर से फोन पर बात किये और उसे डुमरा में बुलवाया. शर्मा दंपति व उनका पुत्र युवती के सामने हाथ जोड़ कर घर चलने की बात कहते रहे, मगर वह माता-पिता व भाई की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. उसका कहना था कि वह जब रहेगी व जैसे रहेगी तो प्रेमी के ही घर. भीड़ जुट गयी थी. लोगों ने उसे कहा कि यह माह बाद ही तुम सड़क पर आ जाओगी तो उसका जवाब था कि यह भी उसे मंजूर है. जाओ मेरी बद दुआ पड़ जायेगी जब बेटी नहीं मानी तो श्री शर्मा के मुंह से बेटी के लिए अनायास यह वाक्य निकल गया कि जाओ मेरी बद दुआ तुम पर पड़ जायेगी और तुम कभी खुशहाल नहीं रहोगी. यह बात सुन युवती खड़ी रही, जबकि उसकी मां बेहोश हो कर गिर गयी. कठोर दिल की यह युवती के चेहरे पर इसका कोई पश्चाताप नहीं था कि उसके सामने मां-बाप व भाई अपनी इज्जत की भीख मांग रहे हैं. शर्मा की पत्नी ने पुत्री से कहा कि बड़ी बेटी की शादी होने वाली है. शादी में शरीक होने के बाद उसे जो इच्छा करे करना, पर उनकी इन सारी बातों को दर किनार कर प्रेमी के साथ हीं रहने की जिद पर अड़ी थी. शाम तक शर्मा दंपति अपनी पुत्री के सामने हाथ जोड़ कर भीख मांग रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें