पहली बार मतदान करने वाले वोटर उत्साहित फोटो नंबर-32 पुपरी में मतदान सामग्री को आते कर्मी, सीतामढ़ी में 30 व 31 इवीएम लेकर बूथ पर जाते सुरक्षा कर्मी पुपरी. चौथे चरण में रविवार को सुरसंड विस क्षेत्र में भी मतदान होना है. शनिवार को कर्मी व सुरक्षा कर्मी इवीएम व मतदान सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हो गये. इधर, प्रथम वार मतदान करने जा रहे वोटर गौरव कुणाल व पंकज ठाकुर काफी उत्साहित हैं. दोनों ने बताया कि हर युवा को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. बथनाहा विस में 263 बूथ बथनाहा. बथनाहा विस में 254 बूथ है. नौ सहायक बूथ है. 70 माइक्रो ऑबजर्बर व 1054 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि पांच माइल स्थित महात्मा बुद्ध टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में बनाये गये कैंप से कर्मियों को मतदान सामग्री दी गयी. सेक्टर दंडाधिकारी मतदान के पूर्व सुबह छह बजे तक संबंधित बूथों का जायजा ले लेंगे. क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है जो बूथों पर भ्रमण करेगी. सुपैना बूथ पर चचरी पुल बना दिया गया है. सुप्पी में 73 मतदान केंद्र बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि प्रखंड में 72 बूथ है. एक चलंत मतदान केंद्र है. नक्सल प्रभावित होने के कारण अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होगा.
BREAKING NEWS
पहली बार मतदान करने वाले वोटर उत्साहित
पहली बार मतदान करने वाले वोटर उत्साहित फोटो नंबर-32 पुपरी में मतदान सामग्री को आते कर्मी, सीतामढ़ी में 30 व 31 इवीएम लेकर बूथ पर जाते सुरक्षा कर्मी पुपरी. चौथे चरण में रविवार को सुरसंड विस क्षेत्र में भी मतदान होना है. शनिवार को कर्मी व सुरक्षा कर्मी इवीएम व मतदान सामग्री लेकर बूथों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement