13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं का मिल रहा स्नेह व आशीर्वाद

मतदाताओं का मिल रहा स्नेह व आशीर्वादफोटो नंबर-25, समर्थन देने की अपील करते सपा प्रत्याशीरून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी ने प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को तूफानी दौरा किया. इस क्रम में वे रून्नी, भनुडीह, भनसपटी, सुमौल, शाहपुर, चक्की ढ़ाब, कुंडल, मजरोहा, बरहेता समेत अन्य गांवों का दौरा कर सपा […]

मतदाताओं का मिल रहा स्नेह व आशीर्वादफोटो नंबर-25, समर्थन देने की अपील करते सपा प्रत्याशीरून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी ने प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को तूफानी दौरा किया. इस क्रम में वे रून्नी, भनुडीह, भनसपटी, सुमौल, शाहपुर, चक्की ढ़ाब, कुंडल, मजरोहा, बरहेता समेत अन्य गांवों का दौरा कर सपा के पक्ष में पूरी तरह गोलबंद रहने की अपील की. कहा कि, अब तक के क्षेत्र भ्रमण के बाद वह पूरी तरह संतुष्ट है. कारण है कि देखने को मिला है कि जात-पात से हट कर उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को देख कर विस क्षेत्र की जनता सपा के पक्ष में पूरी तरह गोलबंद है. गांव-गांव में सपा को लेकर सामाजिक सद्भाव व आपसी एकता की मिसाल देखने को मिल रही है. गुड्डी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों के स्नेह व आशीर्वाद से भाव-विभोर हो गयी है. वे मान चुकी है कि विस क्षेत्र की जनता के स्नेह व आशीर्वाद से उन्हें पुन: विधायक बनने का मौका मिलेगा. मौके पर मो रेयाज खां, नंद किशोर पूर्वे, मो मोइम खां, डॉ गौरी शंकर सिंह, रामबाबु साह, रंजन कुमार सिंह, सुरेश बैठा, रत्नेश्वर चौधरी, हर किशोर राम, सुदिष्ट पूर्वे, अरुण चौधरी, पंकज सिंह, अजय चौधरी, रामदरस राम, चंद्रशेखर ठाकुर, अमरजीत सिंह व सुजित सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें