सद्भाव व एकता की होगी मिसाल पेश : जहान्वी फोटो नंबर-18, समर्थकों के साथ जहान्वीसुरसंड : सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव के समर्थन में उनकी पत्नी जहान्वी व अनुज आशुतोष चौधरी की पत्नी अल्पना ने प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को अपनी पूरी ताकत झोंक दी. अपने समर्थकों के साथ जहान्वी व अल्पना ने चोरौत प्रखंड के चौरौत उत्तरी, पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गांव के अलावा यदुपट्टी, कोरियाही, डुमरवाना व चंद्रसैना समेत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जहान्वी ने बताया कि इस क्रम में मतदाताओं ने, खासतौर पर महिलाओं ने ‘हर-हर माधव-घर-घर माधव’ का नारा बुलंद किया. सभी ने पूरे उत्साह के साथ समर्थन देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर जहान्वी ने नम आंखों से कहा कि उनके पति की जीत विस क्षेत्र के गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान व मां-बहनों की जीत होगी. सामाजिक सद्भाव व आपसी एकता की मिसाल पेश होगी. क्षेत्र में किसानों के खेत में पानी, गरीबों के घर में बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व पेयजल समेत विकास के सभी क्षेत्रों में समुचित कार्य किया जायेगा. मौके पर श्याम खतवे, दिलीप मुखिया, सकल मंडल, रमन यादव, महादेव साह, संतोष पासवान, शत्रुघ्न पासवान, अनिल चौधरी, कुंदन कुमार मुखिया, अनिल चौधरी सरपंच, संजय ठाकुर प्रमुख, सीताराम चौधरी, मुकेश सिंह, अभय चौधरी, वंदना, नंदनी, राजकुमारी देवी, रामदुलारी देवी, जगतारण देवी व सरिता देवी समेत अन्य मौजूद थे. इधर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के पोता उमेश शंकर सिंह उर्फ सोना बाबू के अलावा कृष्ण मोहन सिंह, रामकल्याण राय, रामाशीष महतो, महेश्वर गिरी, रामकृपाल शर्मा, सुरेश दास, आशुतोष चौधरी व अविनाश चौधरी ने भी विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अमित को अपना समर्थन देने की अपील की.
BREAKING NEWS
सद्भाव व एकता की होगी मिसाल पेश : जहान्वी
सद्भाव व एकता की होगी मिसाल पेश : जहान्वी फोटो नंबर-18, समर्थकों के साथ जहान्वीसुरसंड : सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव के समर्थन में उनकी पत्नी जहान्वी व अनुज आशुतोष चौधरी की पत्नी अल्पना ने प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को अपनी पूरी ताकत झोंक दी. अपने समर्थकों के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement