23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की ठोकर से युवक की मौत, तोड़फोड़ व सड़क जाम

वाहन की ठोकर से युवक की मौत, तोड़फोड़ व सड़क जाम फोटो नंबर- 40 टायर जला सड़क जाम किये लोग, 41 तोड़-फोड़ के बाद रालोसपा प्रत्याशी के कार्यालय का हाल, 42 क्षतिग्रस्त बाइकनानपुर. थाना अंतर्गत महुआगाछी व पुपरी मार्ग में जलेबिया मोड़ के समीप शुक्रवार की रात एक स्कॉर्पियों वाहन की चपेट में आने से […]

वाहन की ठोकर से युवक की मौत, तोड़फोड़ व सड़क जाम फोटो नंबर- 40 टायर जला सड़क जाम किये लोग, 41 तोड़-फोड़ के बाद रालोसपा प्रत्याशी के कार्यालय का हाल, 42 क्षतिग्रस्त बाइकनानपुर. थाना अंतर्गत महुआगाछी व पुपरी मार्ग में जलेबिया मोड़ के समीप शुक्रवार की रात एक स्कॉर्पियों वाहन की चपेट में आने से 28 वर्षीय मो जफीरुल नामक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना रात्रि करीब 10 बजे रात की है. घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने रालोसपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता के प्रचार वाहन से युवक के दुर्घनाग्रस्त होने की बात कहते हुए नानपुर प्रखंड चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर हमला कर दिया. कार्यालय में तोड़फोड़ कर फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया. गुस्साये लोगों ने किराये पर चल रहे भाजपा कार्यालय के मकान मालिक ललन झा के बालू-सीमेंट दुकान का भी ताला तोड़ कर तोड़फोड़ की. झा का कहना है कि लोगों ने उनकी दुकान से 13 हजार रुपये भी लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर माहौल को शांत कर दिया. घटना के कल होकर शनिवार की सुबह लोगों ने जगह-जगह टायर जला कर जलेबिया मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा व प्रत्याशी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर बीडीओ संदीप सौरभ व थानाध्यक्ष ललन कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. बीडीओ ने तत्काल सरकारी योजना के तहत 20 हजार का चेक देकर दोषी पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. क्या कहते है थानाध्यक्षथानाध्यक्ष ललन कुमार का कहना है कि बालू व्यवसायी ललन झा व मृतक की पत्नी सलेहा खातून ने आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. क्या कहते है प्रखंड अध्यक्षभाजपा प्रखंड अध्यक्ष शिवराम प्रसाद ने कार्यालय में तोड़फोड़ किये जाने पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि मृतक की मौत रालोसपा प्रत्याशी के वाहन से नही हुई है. जांच में यह स्पष्ट हो जायेगा. बॉक्स में :- रालोसपा प्रत्याशी के वाहन पर हमला नानपुर. प्रखंड में शनिवार को ताजिया जुलूस निकाला गया. रायपुर गांव में जुलूस के दौरान रालोसपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता की स्कॉर्पियो गाड़ी गुजर रही थी. जुलूस में शामिल लोगों ने उक्त गाड़ी पर हमला बोल दिया. गाड़ी का शीशा तोड़ देने के साथ ही जगह-जगह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उक्त गाड़ी पर प्रत्याशी रेखा गुप्ता नहीं थी. चालक व कार्यकर्ता गाड़ी से उतर कर भागे और अपनी जान बचाये. सूचना मिलने पर डीएसपी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष ललन कुमार मौके पर पहुंच मामले को शांत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें