सीतामढ़ी : सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा कटही टोला गांव में गत बुधवार को एक बच्ची को पूर्व के विवाद में मौका पाकर एक पड़ोसी ने जबरन उठाकर अपने घर ले गया. सूचना पर बचाने गए पिता भिखारी महतो को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी को परिजनों द्वारा मेजरगंज पीएचसी में भरती कराया गया,
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीडि़त ने नगर थाना पुलिस को बताया कि परिजन नवरात्र पर्व को लेकर गांव स्थित नया घराड़ी पर गये हुए थे. घर में 7 वर्षीय बच्ची सीमा कुमारी को छोड़कर गये थे. पूर्व की दुश्मनी को लेकर मौका पाकर पड़ोसी हीरा कुमार व रामबली महतो सीमा को जबरन उठाकर अपने घर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. बच्ची की चिल्लाने की आवाज पर परिजन बचाने गया, तो चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.