95 हजार की तस्करी की सामग्री जब्तसुरसंड. भारत-नेपाल सीमा पर परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव के समीप से एसएसबी जवानों ने बोरा में ले जाये जा रहे कॉस्मेटिक सामग्री को जब्त किया. इसकी कीमत 72 हजार आंकी गयी है. यह सामान भारत से नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था. सुरसंड कंपनी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब तीन बजे पिलर संख्या 307/08 के समीप नाका लगाया गया था. जवानों के मौजूद होने की भनक पाकर तस्कर कॉस्मेटिक सामग्री छोड़ कर फरार हो गये. उसी पिलर के समीप से कपड़ा का बंडल व एक बैल जब्त किया गया. इसे नेपाल से भारत लाया जा रहा था. कपड़ाें की कीमत 13 हजार अौर बल की 10 हजार आंकी गयी है. तस्कर फरार होने में सफल रहा. जब्त सामग्री को सीतामढ़ी कस्टम के हवाले कर दिया गया है. इसकी जानकारी कंपनी इंचार्ज संतोष कुमार ने दी है. उक्त कार्रवाई में श्री कुमार के अलावा सहायक उप निरीक्षक हितेश चंद्र राय, अजय बोरा, शिव कुमार मौर्य व रामेश्वर कुमार शामिल थे.
95 हजार की तस्करी की सामग्री जब्त
95 हजार की तस्करी की सामग्री जब्तसुरसंड. भारत-नेपाल सीमा पर परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव के समीप से एसएसबी जवानों ने बोरा में ले जाये जा रहे कॉस्मेटिक सामग्री को जब्त किया. इसकी कीमत 72 हजार आंकी गयी है. यह सामान भारत से नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था. सुरसंड कंपनी इंचार्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement