डॉ पूर्वे पर आचार संहिता उल्लंघन पर प्राथमिकीसोनबरसा : परिहार विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह कार्रवाई बीडीओ कामिनी देवी ने की है. बताया गया है कि 20 अक्तूबर को करीब तीन बजे क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डॉ पूर्वे ने सोनबरसा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में सभा की थी. डॉ पूर्वे द्वारा न तो सभा और न हीं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के लिए प्रशासन से अनुमति ली गयी थी. बीडीओ ने उनसे सभा की अनुमति से संबंधित आदेश की प्रति की मांग की तो उपलब्ध नहीं कराया गया. युवक के साथ मारपीट सोनबरसा : थाना क्षेत्र के खुटहा गांव के वीर बहादुर राय के पुत्र संजीव कुमार ने अपने चाचा जंग बहादुर राय व उनके पुत्र मुकेश कुमार व रितेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि आरोपित उसके जमीन पर लगे गूलर व जलेबी का पेड़ काट रहे थे. जमीन की मापी कराने के बाद ही पेड़ काटने की बात कहते पर तीनों आरोपितों ने लाठी व कुल्हाड़ी से मार कर संजीव को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसकी चिकित्सा पीएचसी में चल रही है. पागल भेडि़या ने सात को काटासोनबरसा : प्रखंड के घुरघुरा गांव में शुक्रवार की सुबह एक पागल भेडि़या ने सात को काट कर जख्मी कर दिया. सभी की चिकित्सा पीएचसी में चल रही है. जख्मी में भरत पंडित, उसकी पत्नी सीता देवी, प्रगास साह, उसकी पत्नी मनतोरिया देवी, चंदा देवी व पुष्पा कुमारी समेत अन्य शामिल हैं.
BREAKING NEWS
डॉ पूर्वे पर आचार संहिता उल्लंघन पर प्राथमिकी
डॉ पूर्वे पर आचार संहिता उल्लंघन पर प्राथमिकीसोनबरसा : परिहार विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह कार्रवाई बीडीओ कामिनी देवी ने की है. बताया गया है कि 20 अक्तूबर को करीब तीन बजे क्षेत्र भ्रमण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement