13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू मार वृद्धा की हत्या, भतीजा की हालत गंभीर

चाकू मार वृद्धा की हत्या, भतीजा की हालत गंभीर –सहारा के लिए भतीजा को साथ रखती थी वृद्धा–भतीजा रवि के पेट व गले में लगी है चाकू –इकलौता पुत्र गंगा नगर में है बैंक अधिकारी–अज्ञात हमलावरों ने दिया घटना को अंजामसीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर, भवदेवपुर, वार्ड नंबर-20 में सोमवार की अहले सुबह […]

चाकू मार वृद्धा की हत्या, भतीजा की हालत गंभीर –सहारा के लिए भतीजा को साथ रखती थी वृद्धा–भतीजा रवि के पेट व गले में लगी है चाकू –इकलौता पुत्र गंगा नगर में है बैंक अधिकारी–अज्ञात हमलावरों ने दिया घटना को अंजामसीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर, भवदेवपुर, वार्ड नंबर-20 में सोमवार की अहले सुबह अज्ञात हमलावरों ने चाकू गोद कर स्व रामबुझावन चौधरी की विधवा करीब (62) जयमन देवी की हत्या कर दी. वहीं हमलावरों ने वृद्धा को बचाने आए बथनाहा थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी भतीजा रवि कुमार को भी चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. गंभीर रूप से जख्मी रवि को शहर के नंदीपत मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां डा वरुण कुमार की टीम ने ऑपरेशन के बाद रवि को बचाने में कामयाब रहे. डा के अनुसार युवक के पेट व गले में चाकू से प्रहार किया गया, जिससे उसकी हालत काफी नाजुक हो गयी थी. हालांकि रवि अब खतरे से बाहर है, परंतु उसे होश आने में अभी वक्त लगेगा. नगर थानाध्यक्ष रामशीष कामती ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस रवि के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि उसका फर्द बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर सके. साथ ही यह भी पता लगाया जा सके कि हत्या किसके द्वारा व क्यों की गयी. मृतका के रिश्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार जयमन देवी मूल रूप से सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव की रहने वाली थी. उसका इकलौता पुत्र राजस्थान के गंगानगर में बैंक अधिकारी हैं. वृद्धा शहर स्थित अपने मकान में रहती थी. उसे अकेलापन महसूस न हो, के लिए वह अपने भतीजा रवि को साथ में रखती थी. यहीं रह कर रवि पढ़ाई करता था. घटना से परदा तब उठेगा, जब रवि होश में आएगा. पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि वृद्धा की किसी से दुश्मनी थी या रवि की किसी से दुश्मनी थी. हो सकता है कि हमलावर रवि पर वार किया हो और बचाने आयी वृद्धा शिकार बन गयी हो. नगर थानाध्यक्ष श्री कामती ने बताया कि रवि के होश में आते ही फर्द बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. हमलावर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें