31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात के ब्रह्म पिशाच को धुंआ दिखा कर भगाये

सीतामढ़ी : राजद सुप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने शनिवार को जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए अपने अंदाज व शब्दों से लोगों को खूब लोट-पोट किया. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति टिप्पणी करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि गुजरात का ब्रह्म पिशाच बिहार में आया है. उसे काला कबूतर, पीला […]

सीतामढ़ी : राजद सुप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने शनिवार को जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए अपने अंदाज व शब्दों से लोगों को खूब लोट-पोट किया. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति टिप्पणी करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि गुजरात का ब्रह्म पिशाच बिहार में आया है. उसे काला कबूतर, पीला सरसों एवं लाल मिर्च का धुआ दिखा कर भगाये.

समाप्त नहीं होने देंगे आरक्षण डुमरा. स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में आयोजित सभा में पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं हैं. इसके भीतर का असली चेहरा आरएसएस है. नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने व हर वर्ष पांच करोड़ बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर भरमाने का काम किया.

गरीब पेट्रोल नहीं, बल्कि दाल पियेंगे. वे फांसी पर चढ़ जायेंगे, लेकिन आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे. बिहार में मंडल पार्ट-2 शुरू राजद सुप्रीमो ने खुले तौर पर कहा कि मंडल पार्ट-2 शुरू होने जा रहा है. भाजपा की जंगलराज-2 वाली टिप्पणी पर लालू ने उक्त बातें कही. कहा, वर्ष 1995 जैसे नजारा है. जनता एक तरफा हो गयी है. सभा में लालू प्रसाद ने महागंठबंधन के सीतामढ़ी विस से सुनील कुमार, बाजपट्टी से प्रत्याशी डॉ रंजू गीता व रीगा से प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना को जीत का माला पहनाया. मौके पर पूर्व विधान पार्षद दिलीप यादव, नागेंद्र प्रसाद सिंह, मो शफीक खां, मनोज कुमार, मो ज्याउद्दीन खां, महेंद्र राम, बिकाऊ महतो, सन्नी श्रीवास्तव व मोहन कुमार प्रियदर्शी समेत अन्य मौजूद थे.

लागल झुलनिया में धक्का… पुपरी. सुरसंड विस क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी मो सैयद अबू दौजाना के समर्थन में पुपरी स्थित सिनेमा हॉल के पीछे सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष राम मनोहर साह व संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष शादिक हुसैन ने किया. सभा में पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने कहा, मोदी का सीना 56 नहीं, बल्कि 32 इंच का है.

मोदी के गुरु लालकृष्ण आडवाणी को लोड कर अनलोड कर दिया था. पीएम मोदी को लालू ने हवा-हवाई बताया और कहा ‘लागल झुलनिया में धक्का, बलम पहुंच गये कलकत्ता’. भाजपा वाले कहते हैं कि बिहार में जंगलराज-2 है. वे कहते हैं कि जंगलराज है तो आये, यहां भालू काट लेगा. मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, बाजपट्टी प्रत्याशी डॉ रंजू गीता, मुकशैद अली, साकिर हुसैन, जब्बार अंसारी, रामबाबू यादव, रामू मिश्र, श्रीनाथ राय व मनोज कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे. धान के रोटी तावा में, मोदी… सोनबरसा. स्थानीय नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय के परिसर में परिहार से राजद प्रत्याशी डॉ रामचंद्र पूर्वे व बथनाहा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राम के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था.

सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रामनरेश मंडल व संचालन पूर्व मुखिया मो ज्याउद्दीन खां ने किया. मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि गत लोग चुनाव में वे और नीतीश कुमार एक-दूसरे का टांग खींचने में लगे रहे. इस बार दोनों के एक होने से एनडीए के नेताओं में बेचैनी है. लालू ने अपने अंदाज में मोदी के प्रति एक शेर पढ़ा ‘ धान के रोटी तावा में, मोदी गेल हवा में’. मौके पर दोनों प्रत्याशियों के अलावा उप प्रमुख अहिराज शैलेंद्र भूषण, जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद व पूर्व प्रमुख संजय कुमार महतो समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें