21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी में वर्ष 1952 से होती है दुर्गापूजा

पुपरी में वर्ष 1952 से होती है दुर्गापूजा एएसएम व तार बाबू ने कराया था पूजा का शुभारंभ पपुरी. बाबा नागेश्वर नाथ के नाम से ख्याति प्राप्त पुण्यपुरी, पुपरी क्षेत्र में जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में वर्ष 1952 से नवरात्रा के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. प्रथम वर्ष […]

पुपरी में वर्ष 1952 से होती है दुर्गापूजा एएसएम व तार बाबू ने कराया था पूजा का शुभारंभ पपुरी. बाबा नागेश्वर नाथ के नाम से ख्याति प्राप्त पुण्यपुरी, पुपरी क्षेत्र में जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में वर्ष 1952 से नवरात्रा के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. प्रथम वर्ष पूजा की शुरुआत तत्कालीन तार बाबू व बाजपट्टी प्रखंड के वनगांव निवासी योगेंद्र कुंवर एवं सहायक स्टेशन अधीक्षक अंबिका प्रसाद उर्फ बंगाली ने स्टेशन के पार्सल घर के बरामदे पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर किया. उसके बाद दोनों जब तक रहे तब तक प्रति वर्ष नवरात्र में पूरी श्रद्धा भाव से प्रतिमा स्थापित करा पूजा-अर्चना कराते रहे. … तब स्थानीय लोगों ने संभाला कमान उक्त दोनों कर्मियों के स्थानांतरण के बाद स्थानीय लोगों ने पूजा का कमान संभाला, जो अब तक जारी है. समय के साथ लोग बदलते गये और अब ‘श्री दुर्गा पूजा समिति स्टेशन चौक’ के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रामवृक्ष यादव एवं उपाध्यक्ष ब्रजमोहन चौधरी उर्फ भूषण जी समेत अन्य सदस्यों के नेतृत्व में विगत 16 वर्षों से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. विशाल प्रतिमा व भव्य पंडाल प्रति वर्ष शारदीय नवरात्र के दौरान यहां विशाल प्रतिमा व भव्य पंडाल का निर्माण कराया जाता है जो आकर्षण का केंद्र माना जाता है. वर्ष 2012 में संसद भवन के आकार का पंउाल, अष्टभुजी भगवती, दस भुजी महाकाली व चतुर्भुजी महा सरस्वती की प्रति, वर्ष 13 में खुजुराहो के 64 योगिनी, मंदिर व चौंसठ योगिनी के साथ मां भगवती समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा, वर्ष 14 में दक्षिणेश्वर काली मंदिर कलकत्ता व रथ पर सवार युद्ध मुद्रा में मां दुर्गा की प्रति का निर्माण कर पूजा किया गया था. इस वर्ष अक्षर धाम मंदिर, दिल्ली के स्वरूप का पंडाल, व मधु-कैटभ, शुंभ-निशुंभ व रक्त बीज के वध का करने के दृश्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा. प्रतिमा का निर्माण दरभंगा के मूर्तिकार विनोद पंडित द्वारा किया जा रहा है. पूजा समिति के उपाध्यक्ष ब्रज मोहन चौधरी उर्फ भूषण जी ने बताया कि इस दरबार में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगते है, वह पूरी होती है. मन्नत पूरी होने पर भक्तों द्वारा चढ़ावा व दंड प्रणाम किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें