बेला व पुपरी में लाखों की डकैती फोटो नंबर- 6 मछपकौनी में लूट के बाद बेड पर बिखरा सामान बेला के मछपकौनी एवं पुपरी के राजबाग मुहल्ला में डकैती सीतामढ़ी. जिले में दो स्थानों पर डकैतों ने शनिवार की रात लाखों की संपति लूट ली. दोनों घटना थाना से काफी कम दूरी पर हुयी है. हथियार, लाठी व कुल्हाड़ी से लैस डकैतों ने लूटपाट से पूर्व गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया. बेला थाना क्षेत्र के मछपकौनी गांव के राजकिशोर साह के घर से डकैतों ने नगद 11 हजार, 50 हजार के जेवर व दो मोबाइल लूट ली. फरार होने के दौरान तीन बम विस्फोट किया. सूचना मिलने पर जब तक बेला थाना पुलिस पहुंची, तब तक डकैत फरार हो चुके थे. रात में ही सदर डीएसपी राजीव रंजन मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. इधर, पुपरी थाना क्षेत्र के राजबाग मुहल्ला के मनोज कुमार चौधरी के घर डकैतों ने गोदरेज व अन्य स्थानों से जेवर, कपड़ा व अन्य सामान लूट ली. गृहस्वामी चौधरी पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया गया. वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें तुरंत डीएमसीएच ले जाया गया. वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुपरी थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि शंका के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
BREAKING NEWS
बेला व पुपरी में लाखों की डकैती
बेला व पुपरी में लाखों की डकैती फोटो नंबर- 6 मछपकौनी में लूट के बाद बेड पर बिखरा सामान बेला के मछपकौनी एवं पुपरी के राजबाग मुहल्ला में डकैती सीतामढ़ी. जिले में दो स्थानों पर डकैतों ने शनिवार की रात लाखों की संपति लूट ली. दोनों घटना थाना से काफी कम दूरी पर हुयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement