21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वत: प्रभार ग्रहण कर एसीएमओ फंसे

स्वत: प्रभार ग्रहण कर एसीएमओ फंसे — क्षेत्रीय अपर निदेशक ने नये एसीएमओ से पूछा स्पष्टीकरण — प्रभार को ले डीएम ने प्रधान सचिव से मांगा मार्गदर्शन सीतामढ़ी : नये एसीएमओ के रूप में डॉ राजेंद्र दास स्वत: प्रभार ग्रहण कर फंस गये हैं. इसे ले क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, मुजफ्फरपुर ने श्री दास […]

स्वत: प्रभार ग्रहण कर एसीएमओ फंसे — क्षेत्रीय अपर निदेशक ने नये एसीएमओ से पूछा स्पष्टीकरण — प्रभार को ले डीएम ने प्रधान सचिव से मांगा मार्गदर्शन सीतामढ़ी : नये एसीएमओ के रूप में डॉ राजेंद्र दास स्वत: प्रभार ग्रहण कर फंस गये हैं. इसे ले क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, मुजफ्फरपुर ने श्री दास से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ हीं कहा है कि एकतरफा प्रभार ग्रहण करना नियमानुकूल नहीं है. — क्या है पूरा मामला स्वास्थ्य विभाग ने 24 अगस्त 15 को अधिसूचना जारी कर निदेशक, फिल्ड डोमेंसट्रेशन, राजगीर के पद से श्री दास का तबादला कर एसीएमओ, सीतामढ़ी के पद पर पदस्थापित करने के साथ हीं योगदान देने का आदेश दिया था. अधिसूचना के एक माह से अधिक की अवधि बित जाने के बाद 29 सितंबर को श्री दास द्वारा स्वत: एसीएमओ का प्रभार ग्रहण कर लिया गया. — डीएम से मांगा मार्गदर्शन इस बीच, एसीएमओ सह सिविल सर्जन डॉ डीएन मल्लिक ने 30 सितंबर को डीएम को पत्र भेज सूचित किया कि वे एसीएमओ के पद का प्रभार सौंपने के लिए तैयार है. चुनाव को ले लागू आचार संहिता में प्रभार देने के संबंध में सीएस ने डीएम से मार्गदर्शन मांगा था. डीएम ने एक अक्तूबर को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र भेजा, जिसमें सीएस की बातों का उल्लेख कर मार्गदर्शन मांगा गया है. — राजगीर में नहीं सौंपे प्रभार इधर, क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ विजय कुमार सिन्हा ने एसीएमओ डॉ राजेंद्र दास से इस आशय का स्पष्टीकरण पूछा है कि किस परिस्थिति में राजगीर में प्रभार सौंपे बिना सीतामढ़ी में एसीएमओ का प्रभार एकतरफा ग्रहण कर लिया गया, जबकि वर्तमान एसीएमओ प्रभार सौंपने को तैयार हैं. डॉ सिन्हा ने कहा है कि नियमानुकूल प्रभार ग्रहण करने के उपरांत हीं डॉ दास एसीएमओ के रूप में मान्य होंगे. — डीएम से भी शिकायत बताया गया है कि नये एसीएमओ डॉ दास ने प्रभारी सीएस सह एसीएमओ को भेजे पत्र में कहा है कि वे उनके पास प्रभार ग्रहण करने के लिए गये, लेकिन प्रभार नहीं दिया गया. डॉ दास ने प्रभारी सीएस डॉ मल्लिक से 24 घंटा के अंदर प्रभार हस्तगत कराने का आग्रह किया था. अन्यथा निर्धारित अवधि के बाद स्वत: प्रभार ग्रहण कर लेने की बात कही थी. प्रभारी सीएम को छह अक्तूबर को भेजे पत्र में डॉ दास ने कहा है कि उनके योगदान के पश्चात उनका (डॉ मल्लिक) पदस्थापन स्वत: समाप्त हो जाता है. इस मामले से नये एसीएमओ ने डीएम समेत विभाग के अन्य उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें