सर! मुझे दमा है, डॉक्टर का पुरजा भी है फोटो नंबर- 16 जांच के दौरान चिकित्सक व कर्मी — बीमार होने की बात कहने वाले कर्मियों की जांच शुरू — डीएम के आदेश पर जांच में जुटी चार सदस्यीय मेडिकल टीम सीतामढ़ी : विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मियों को नियुक्ति पत्र भेजा गया था. करीब 150-200 कर्मियों ने डीएम को अलग-अलग आवेदन देकर बीमार होने की बात कह चुनाव ड्यूटी से अलग रखने की मांग की थी. कर्मियों की बातों की सच्चाई जानने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने कर्मियों की जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन कर दिया. यह टीम बुधवार को कर्मियों की बीमारी की जांच शुरू कर दी. शेष कर्मियों की जांच गुरुवार को की जायेगी. डीआइओ केडी पूर्वे के नेतृत्व में गठित टीम में डॉ शंभु पांडेय, डॉ संतोष कुमार झा व डॉ सुधा झा शामिल है. जांच के दौरान कर्मी अपनी-अपनी बीमारी का हवाला दे रहे थे. साथ हीं टीम को चिकित्सक का वह पुरजा भी दिखा रहे थे, जिस पर उनकी बीमारी का पूरा ब्योरा था. एक कर्मी ने टीम से कहा कि उसे दमा की बीमारी है. उसने टीम को चिकित्सक का पुरजा भी दिखाया. खास बात यह कि टीम के समक्ष हर कर्मी अपना चेहरा बुझा हुआ बना कर अपनी बीमारी की बात कह रहे थे. उनकी कोशिश थी कि उनका चेहरा व उनकी हालत देख कर हीं चिकित्सक उनके पक्ष में रिपोर्ट कर दें. टीम में शामिल डॉ पांडेय ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद हीं यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने कर्मी चुनावी ड्यूटी करने के योग्य हैं अथवा नहीं.
BREAKING NEWS
सर! मुझे दमा है, डॉक्टर का पुरजा भी है
सर! मुझे दमा है, डॉक्टर का पुरजा भी है फोटो नंबर- 16 जांच के दौरान चिकित्सक व कर्मी — बीमार होने की बात कहने वाले कर्मियों की जांच शुरू — डीएम के आदेश पर जांच में जुटी चार सदस्यीय मेडिकल टीम सीतामढ़ी : विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement