Advertisement
परिवर्तन रैली को लेकर उत्साह
कार्यकर्ताओं से आह्वान : लोजपा की बैठक में रैली की तैयारी की समीक्षा सीतामढ़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर में आहूत परिवर्तन रैली को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष मोहन झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा […]
कार्यकर्ताओं से आह्वान : लोजपा की बैठक में रैली की तैयारी की समीक्षा
सीतामढ़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर में आहूत परिवर्तन रैली को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष मोहन झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा की.
श्री झा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने राजग गंठबंधन के करीब 25 हजार कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर जायेंगे. मौके पर नसीर अहमद उर्फ लाल जी, गुंजन श्रीवास्तव, नूर आलम, तेजा सिंह, मो रहमत, मो ज्वेहल, शंकर पासवान, महेश्वर शर्मा, दशरथ पासवान, मो निजाम, शंभु राय, जगदीश रमण, नागेश पासवान, राम सोगारथ पासवान, ब्रजेश चंद्र झा, अशरफ पप्पू, मुकेश पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रैली में जुटने की अपील
उधर पूर्व विधायक सह लोजपा की प्रदेश महासचिव नगीना देवी ने बेलसंड विधानसभा के भ्रमण के दौरान 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली में भारी संख्या में जुटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रैली अब तक की बड़ी व ऐतिहासिक रैली होगी. उक्त रैली में बिहार के मौजूदा सरकार जो भ्रष्टाचार, अपराध व अहंकार में आकंठ डूबी हुई है, उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया जायेगा.
प्रचार को परिवर्तन रथ रवाना
इस दौरान पूर्व विधायक ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम पुकार राय, प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, राकेश सिंह, संजय सिंह, नागेश पासवान, दलित सेना जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान, राम स्वार्थ पासवान, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष फखरूद्दीन अली अहमद, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, लोजपा के वरिष्ठ नेता शबि अहमद ने संयुक्त रुप से झंडी दिखा कर परिवर्तन रथ को बेलसंड विधानसभा में बूथ स्तर तक प्रचार के लिए रवाना किया.
मुजफ्फरपुर में होगी पीएम की अद्वितीय रैली
सीतामढ़ी : लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो फखरूद्दीन अली ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का मुजफ्फरपुर में 25 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिले के 17 प्रखंडों का दौरा किया.
उनके आगमन की खबर से लोगों में काफी उत्साह है. अधिक से अधिक लोग उक्त कार्यक्रम में भाग लेने को उत्साहित है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम की अब की रैलियों में मुजफ्फरपुर की रैली सबसे बड़ी होगी. श्री अहमद का कहना है कि उक्त रैली में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया जायेगा.
नीतीश के गंठबंधन में टिकट बंटवारा के समय दो फाड़ होना तय है और बिहार में भाजपा का सरकार बनना भी तय है. रैली में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने क्षेत्र समर्थकों के साथ भारी संख्या में पीएम की सभा में भाग लेंगे. जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से मुजफ्फरपुर आने-जाने के लिए 20 छोटी गाड़ी की व्यवस्था की गयी है.
बिहार में परिवर्तन की लहर
सोनबरसा : स्थानीय पुराना थाना स्थित मंदिर परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है.
पीएम के कार्यक्रम में जाने के लिए सोनबरसा से 20 बसे व 40 छोटी गाड़ियों के अलावा 200 बाइक की व्यवस्था की गयी है. मौके पर रघुनाथ प्रसाद, रामबाबू सिंह कुशवाहा, सुरेश पटेल, बैजू महतो व लालबाबू महतो मौजूद थे.
शामिल होंगे 4000 कार्यकर्ता
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर हुई. इसमें 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमसभा की तैयारी को ले विचार-विमर्श किया गया.
मंडल अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने कहा कि आम कार्यकर्ताओं के लिए 35 बड़ी बस एवं 50 छोटी गाड़ी ले जाने की व्यवस्था की गयी है. उक्त आमसभा में जिले से चार हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है.
बैठक में भाजपा के नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार, शत्रु यादव, दिनकर पंडित, हरि किशोर साह, प्रो नवल शर्मा, हजारी प्रसाद, विश्वनाथ सिंह, राम किशोर साह, राम सरोज सिंह, संजीव सिंह, संजय कुमार पप्पू, सुजय कुमार, राजू श्रीवास्तव, संजय कुमार, अरविंद गिरी, जगदीश साह, यदुवीर सिंह, दिलीप गुप्ता, उमेश सिंह, सहदेव राय, वीरेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता, पंचायत व वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement