फोटो नंबर- 29 बैठक में जिप अध्यक्ष व अन्य — बिजली व्यवस्था में सुधार को जिप अध्यक्ष ने की बैठक सीतामढ़ी : जिली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने मंगलवार को अपने आवास पर इनोर्वा कंपनी के सीनियर मैनेजर आशीष एवं एसके देव के साथ बैठक की. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह, जिला पार्षद शांति देवी, दुर्गा देवी, लालबाबू राय, रामनरेश साह, रामाशंकर राय, रामकिशोर राय व राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर सीनियर मैनेजर ने कहा कि खराब व जले ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र बदला जायेगा. जिप अध्यक्ष ने अधिकारियों को बताया कि विभिन्न प्रखंडों के अनुसूचित जाति टोला में बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है. रून्नीसैदपुर प्रखंड की 33 पंचायतों में भी बिजली की समस्या गंभीर है. — कहां कौन सी समस्या जिप अध्यक्ष ने बताया कि सिरखिरिया पंचायत में कहीं पोल तो कहीं तार नहीं है. महिंदवारा पंचायत के मजरोहा अनुसूचित जाति टोला में भी पोल-तार नहीं है. बिलंदपुर पंचायत में डबल फेज करना है. चार वार्ड में बिजली आपूर्ति नहीं है. इसी तरह की समस्या ओलीपुर पंचायत में भी है. बरहेता पंचायत के मौला मुसलिम टोला में भी अब तक पोल नहीं लगा है. सीनियर मैनेजर ने बताया कि 158 करोड़ का प्रोजेक्ट है. 803 गांव एवं 2600 मुहल्ला में बिजली का काम किया जाना है. 60 केवीए का 977 एवं 100 केबीए का 372 ट्रांसफॉर्मर लगाने के साथ हीं तीन लाख बीपीएल परिवारों को बिजली सुविधा उपलब्ध कराना है.
BREAKING NEWS
शीघ्र बदला जायेगा खराब व जला ट्रांसफॉर्मर
फोटो नंबर- 29 बैठक में जिप अध्यक्ष व अन्य — बिजली व्यवस्था में सुधार को जिप अध्यक्ष ने की बैठक सीतामढ़ी : जिली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने मंगलवार को अपने आवास पर इनोर्वा कंपनी के सीनियर मैनेजर आशीष एवं एसके देव के साथ बैठक की. मौके पर जिप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement