17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहचान पत्र के अभाव में वोटिंग से वंचित

फोटो नंबर- 43 मतपत्र पर हस्ताक्षर करती उषा किरण, 44 वोट देने को खड़ी फरहाना अंजुम व अन्य बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये बूथ पर 188 मे से 180 वोटरों ने वोटिंग में भाग लिया. 95.74 फीसदी मतदान हुआ. यहां पुरुष वोटर 102 एवं महिला वोटर 86 है. 99 महिला व 81 पुरुष […]

फोटो नंबर- 43 मतपत्र पर हस्ताक्षर करती उषा किरण, 44 वोट देने को खड़ी फरहाना अंजुम व अन्य बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये बूथ पर 188 मे से 180 वोटरों ने वोटिंग में भाग लिया. 95.74 फीसदी मतदान हुआ. यहां पुरुष वोटर 102 एवं महिला वोटर 86 है. 99 महिला व 81 पुरुष वोटरों ने वोटिंग किया. वहीं, पहचान पत्र के अभाव में तीन वोटर मतदान से वंचित रह गये थे, जिसमें मेहिसौथा की पंसस सर्वमंगल देवी भी शामिल थी. बाद में उक्त पंसस ने पहचान पत्र लेकर चार बजे बूथ पर पहुंची और वोटिंग किया.– पीठासीन अधिकारी से नोक-झोंक इधर, झिटकी गांव की पंचायत सदस्य शर्मिला खातून व बोखड़ा पंचायत की वार्ड सदस्य फातमा खातून पहचान पत्र के अभाव में वोटिंग नहीं कर सकी. पीठासीन पदाधिकारी सह रीगा बीडीओ अशोक कुमार ने आयोग के निर्देशों का हवाला देकर बिना किसी पहचान पत्र के वोटिंग करने से रोक दिया. इसे लेकर पीठासीन पदाधिकारी से नोक-झोंक की गयी. इधर, पटना में इलाजरत रहने के कारण पंसस नंदू राउत मतदान में हिस्सा नहीं ले सके. — 19 में 18 निरक्षर किये वोटिंग प्रखंड क्षेत्र में 19 वोटर निरक्षर हैं, जिसकी सूची जिला से प्रखंड कार्यालय को प्राप्त करायी गयी थी. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि 19 में 18 निरक्षर वोटरों ने वोटिंग में हिस्सा लिया. जिला पार्षद उषा किरण व पोखरैरा मुखिया फरहाना अंजुम समेत अन्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मंत्री डॉ रंजु गीता बूथ पर पहुंच मतदान का जायजा ली. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी शैशव यादव व अवर निरीक्षक एपी विद्यार्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें