फोटो नंबर- 5 स्कूल का अधूरा भवन– पांच-छह वर्षों से लंबित है भवन निर्माण — निर्माणाधीन भवन खतरे से खाली नहीं — प्रावि सिकुआ टोला का है मामला बोखड़ा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिकुआ टोला का निर्माणाधीन भवन शिक्षक व बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं है. यह भवन करीब पांच-छह वर्षों से लंबित है. हद तो यह कि निर्माण कार्य पूरा हुआ नहीं और हल्की बारिश में हीं छत से पानी चुने लगता है. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में अनियमितता के चलते छत से पानी टपकता है. विभागीय अधिकारी सब कुछ जान कर भी बे खबर बने हुए हैं. — डीइओ व बीइओ नहीं सुने मंगलवार को उक्त स्कूल में नामांकित 323 में 239 बच्चे मौजूद थे. तीन में से एक शिक्षक नहीं थे. प्रधान शिक्षक नवीन कुमार ने बताया कि वर्ष 2008-09 में शिव रतन कुमार की इस स्कूल में प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वे निर्माण कार्य पूरा कराये बगैर यहां से चले गये. तब से लौट कर नहीं आये हैं. भवन में अब तक न तो खिड़की किवाड़ लगा है और न हीं प्लास्टर कराया गया है. छत से पानी टपकता है. इसकी सूचना दिये जाने के बावजूद डीइओ व बीइओ के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. निर्माण पूरा होने के पूर्व हीं यह भवन खतरनाक बन गया है. कमरे में बच्चों को पढ़ाने में बराबर भय बना रहता है. मजबूरी में निर्माणाधीन भवन में हीं बच्चों को पढ़ाया जाता है. — क्या कहते हैं बीइओ बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि यह गंभीर मामला है. वे खुद इसकी जांच कर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीइओ को रिपोर्ट करेंगे.
निर्माण पूरा हुआ नहीं, छत से टपकता है पानी
फोटो नंबर- 5 स्कूल का अधूरा भवन– पांच-छह वर्षों से लंबित है भवन निर्माण — निर्माणाधीन भवन खतरे से खाली नहीं — प्रावि सिकुआ टोला का है मामला बोखड़ा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिकुआ टोला का निर्माणाधीन भवन शिक्षक व बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं है. यह भवन करीब पांच-छह वर्षों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement