10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार

फोटो-32 प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी (ऑपरेशन) व अन्य– नगर थाने की पुलिस को सरावगी चौक पर मिली सफलता– गिरफ्तार दोनों चोर कटिहार के कोढ़ा का है रहनेवाला– चोरी की बाइक, औजार, कबाछ और नशीला पदार्थ बरामदसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को सरावगी चौक के पास से कटिहार जिले के कोढ़ा के चर्चित […]

फोटो-32 प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी (ऑपरेशन) व अन्य– नगर थाने की पुलिस को सरावगी चौक पर मिली सफलता– गिरफ्तार दोनों चोर कटिहार के कोढ़ा का है रहनेवाला– चोरी की बाइक, औजार, कबाछ और नशीला पदार्थ बरामदसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को सरावगी चौक के पास से कटिहार जिले के कोढ़ा के चर्चित चोर गिरोह के मुख्य सरगना शर्मा यादव उर्फ खन्ना समेत दो को गिरफ्तार किया है. उसका सहयोगी सचिन कुमार यादव भी कोढ़ा का रहनेवाला है. दोनों के पास से चोरी की दो बाइक एवं लूट में प्रयुक्त औजार, कबाछ एवं नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार सिंह ने नगर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरोह के पास से चार से पांच अन्य बाइक की चाबी भी मिला है. — बैंक से उड़ाये थे 1.35 लाख रुपयेउक्त गिरोह विगत कई दिनों से शहर के विभिन्न बैंकों के ग्राहकों से रुपयों की चोरी एवं झपट्टामारी का काम करता था. बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा से 1.35 लाख रुपये की चोरी के वीडियो फुटेज में गिरोह की पूरी कारगुजारी स्पष्ट हुई है. विगत दिनों पूर्व स्थानीय रेलवे स्टेशन से चोरी गयी एक बाइक भी उसके पास से बरामद हुआ है. — कई जिलों की पुलिस को थी तलाशकई जिलों की पुलिस को उक्त गिरोह की सरगरमी से तलाश थी. कई बड़े वारदात को अंजाम देने की बात को पूछताछ में स्वीकार किया है. पांच लोगों का इनका ग्रुप था, जिसमें दो पकड़े गये हैं. शेष तीन को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की उक्त कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अनि लालबाबू प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, पैंथर मोबाइल के सिपाही सुमंत शर्मा एवं मो मेराज शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें