फोटो-19 सड़क जाम किये लोग, 20 एक कार को जाने से रोकते युवक, 21 कांग्रेस नेता मो शम्स से बात करते बीडीओ, 22 युवकों को समझाते मेहसौल ओपी प्रभारी, 23 मृतक का रोता परिजन– शव के साथ जाम किया कारगिल चौक– मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजीसीतामढ़ी : परिहार थाना के एकडंडी में मां-बेटे की हत्या से बुधवार को शहर में जनाक्रोश फूट पड़ा. दर्जनों लोग हाथों में बांस-बल्ला लेकर सड़क पर उतरे और टायर जला कर कारगिल चौक को जाम कर दिया. मृतक मो हैदर अली के शव को पोस्टमार्टम के बाद सड़क पर रख दिया. आक्रोशित लोगों ने मृतक के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. परिहार थानाध्यक्ष के विरोध में भी नारेबाजी की गयी. — परिहार थानाध्यक्ष के निलंबन की मांगजाम कर रहे लोगों का कहना था कि अगर परिहार थाना की पुलिस समय पर पहुंच गयी होती, तो मां-बेटे को जान से हाथ नहीं धोना पड़ता. एसपी से परिहार थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित करने की मांग कर रहे थे. सुबह आठ बजे से दिन के साढ़े 11 बजे तक कारगिल चौक के तीनों तरफ वाहनों की लंबी कतारंे लगी थी. जाम की सूचना पर डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा एवं मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. — वार्ता के बाद समाप्त हुआ जामदोनों अधिकारियों ने मौके पर सीतामढ़ी कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज एवं सचिव अफजल राणा से वार्ता की और बताया कि मृतक के परिजन को तत्काल मुआवजे का भुगतान किया जा रहा है. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा लिया, जिसके बाद डुमरा रोड में आवागमन सामान्य हुआ.
मां-बेटे की हत्या पर फूटा जनाक्रोश
फोटो-19 सड़क जाम किये लोग, 20 एक कार को जाने से रोकते युवक, 21 कांग्रेस नेता मो शम्स से बात करते बीडीओ, 22 युवकों को समझाते मेहसौल ओपी प्रभारी, 23 मृतक का रोता परिजन– शव के साथ जाम किया कारगिल चौक– मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजीसीतामढ़ी : परिहार थाना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement