सीतामढ़ी : युवा राजद के नेताओं ने सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सांसद नवल किशोर राय, मो अनवारुल हक समेत सजायाप्ता नेताओं से मिल कर दु:ख-दर्द बांटा. साथ ही नेताओं को शीघ्र हीं पटना हाइकोर्ट से न्याय मिलने का भरोसा दिलाया. करीब एक घंटा तक केंद्रीय कारा में नेताओं के साथ रहे प्रदेश उपाध्यक्ष ने न्यायालय पर बगैर टिप्पणी किये कहा कि सामाजिक जीवन में आम जनता के हक और अधिकार को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करनेवाले दो पूर्व सांसद नवल किशोर राय, मो अनवारुल हक व राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार को सबसे अधिक यातना झेलनी पड़ी है. इनके अलावा विभिन्न राजनीतिक दल के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता अन्य 12 नेताओं व कार्यकर्ताओं को बाढ़ राहत के सवाल पर आम जनता के लिए आंदोलन करने में यातना सहना पड़ा. केंद्रीय कारा में बंद नेताओं से मिलने वालों में संजू गुप्ता, रंजीत कुमार यादव, राम भजन दास, उमेश पासवान, सुजीत प्रसाद समेत दर्जनों नेता शामिल थे.
BREAKING NEWS
आंदोलनकारियों को सहनी पड़ी यातना : हरिओम
सीतामढ़ी : युवा राजद के नेताओं ने सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सांसद नवल किशोर राय, मो अनवारुल हक समेत सजायाप्ता नेताओं से मिल कर दु:ख-दर्द बांटा. साथ ही नेताओं को शीघ्र हीं पटना हाइकोर्ट से न्याय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement