18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता नहीं, साथी बन कर करूंगा काम : दिलीप

फोटो नंबर-18, संबोधित करते राजद प्रत्याशी– क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजद प्रत्याशी बोलेबैरगनिया : विधान पार्षद के राजद प्रत्याशी दिलीप राय ने कहा कि धन-बल पर मंजिल की ओर अग्रसर प्रत्याशियों का सपना चकनाचूर होगा. पंचायत प्रतिनिधि समझदार हंै. श्री राय मंगलवार को प्रखंड के नगर पंचायत, मूसाचक, नंदवारा, जमुआ व अख्ता समेत विभिन्न पंचायत […]

फोटो नंबर-18, संबोधित करते राजद प्रत्याशी– क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजद प्रत्याशी बोलेबैरगनिया : विधान पार्षद के राजद प्रत्याशी दिलीप राय ने कहा कि धन-बल पर मंजिल की ओर अग्रसर प्रत्याशियों का सपना चकनाचूर होगा. पंचायत प्रतिनिधि समझदार हंै. श्री राय मंगलवार को प्रखंड के नगर पंचायत, मूसाचक, नंदवारा, जमुआ व अख्ता समेत विभिन्न पंचायत का दौरा करने के क्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वे समाज में मेल-मिलाप व भाईचारा के बल पर चुनाव जितेंगे. जीत हासिल करने के बाद वे सीतामढ़ी और शिवहर जिले के लोगों के दु:ख-सु:ख के साथी बनेंगे. वे एक नेता नहीं, बल्कि साथी व भाई के रूप में काम करेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता का भरपूर स्नेह उन्हें भ्रमण के दौरान मिल रहा है. सात जुलाई को मतदान के बाद उनका निर्वाचित होना सुनिश्चित है. दौरा में श्री राय के साथ पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, नपं अध्यक्ष बसीर अंसारी, मुखिया विजय चौधरी, जयमंगल पासवान, अरुण कुमार यादव, रौशन यादव, अशोक गुप्ता व राजद के वरीय नेता तारकेश्वर प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें