18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच डीलर गटक गये लाखों के खाद्यान्न

— कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ पत्राचार — काम के बदले अनाज योजना के खाद्यान्न का मामला परिहार : काम के बदले अनाज योजना के तहत कभी मजदूरों को मजदूरी के रूप में खाद्यान्न देने का प्रावधान था. प्रखंड के कई डीलरों को खाद्यान्न दिया गया था ताकि मजदूरों को मजदूरी के रूप […]

— कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ पत्राचार — काम के बदले अनाज योजना के खाद्यान्न का मामला परिहार : काम के बदले अनाज योजना के तहत कभी मजदूरों को मजदूरी के रूप में खाद्यान्न देने का प्रावधान था. प्रखंड के कई डीलरों को खाद्यान्न दिया गया था ताकि मजदूरों को मजदूरी के रूप में दिया जा सके. करीब-करीब अधिकांश डीलरों ने मजदूरों को खाद्यान्न न देकर गबन कर लिया. यह बात वर्ष 2001-02 से लेकर 2007-08 तक की है. — एक ने कर दिया भुगतान जिला से कार्रवाई के लिए बार-बार पत्राचार किये जाने के बाद मनपौर के डीलर रामनंदन राय ने खाद्यान्न का बकाया 12 हजार 408 रुपये जमा किया. वहीं, पांच डीलर अब तक बकाया का भुगतान नहीं किये हैं. बता दें कि उक्त पैसे की वसूली के लिए वर्षों से अब तक पत्राचार के सिवा कुछ नहीं किया गया है. — किस पर कितना बकायासिरसियां के डीलर राम विनय पासवान पर गबन किये गये खाद्यान्न का 2.64 लाख बकाया है तो सिरसियां के ही मेघनाथ साह पर 7.82 लाख , बाया के सियाशरण महतो पर 15712, परसंडी के गेनू राय पर 6014 एवं परसा के अब्दुल हई पर 12408 रुपये बकाया है. — कहते हैं एमओ एमओ देवेंद्र मंडल ने बताया कि निर्धारित अवधि में पांच डीलरों ने राशि जमा नहीं की है. अब वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें