फोटो नंबर- 18 गीतकार गीतेश को सम्मानित करते पूर्व आइएएस अधिकारी जियालाल आर्य — ‘हंसी अप गम डाउन’ पुस्तक के लिए पूर्व आइएएस ने दिया सम्मान सीतामढ़ी. जिले के साहित्यकार गीतकार गीतेश को ‘गोपाल प्रसाद व्यास राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान-2015’ मिला है. यह पुरस्कार उन्हें पूर्व आइएएस अधिकारी सह पूर्व गृह सचिव जियालाल आर्य ने दिया. बता दें कि 21 जून को समस्तीपुर शहर के कृष्णा हॉल में भारतीय साहित्यकार संसद, समस्तीपुर की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सूबे के विभिन्न जिलों के दर्जन से अधिक साहित्यकारों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया, जिसमें एक गीतकार गीतेश भी शामिल थे. पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर्य ने श्री गीतेश को उनकी हास्य व व्यंग्य के क्षेत्र में चर्चित उनकी पुस्तक ‘हंसी अप गम डाउन’ के लिए उन्हें शॉल, प्रशस्ति पत्र व मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया. पुस्तक को माइल स्टोन बताया मौके पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ नरेश विकल ने श्री गीतेश की उक्त पुस्तक को हास्य-व्यंग्य के क्षेत्र का माइल स्टोन बताया. उक्त पुरस्कार को जिले के साहित्यकारों ने गौरव का विषय बताया है. साहित्यकार सत्येंद्र मिश्र, बच्चा प्रसाद विह्वल, मुरलीधर झा मधुकर, रामकिशोर सिंह चकवा, सुरेश वर्मा, संगीता चौधरी, सुरेश लाल कर्ण, डॉ आनंद प्रकाश वर्मा, डॉ प्रो राजकुमार गुप्ता व युवा कवि पृथ्वी राज राणा ने श्री गीतेश को बधाई देने के साथ हीं लेखनी को निरंतर गतिशील रखने की बात कही है.
BREAKING NEWS
गीतेश को राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान
फोटो नंबर- 18 गीतकार गीतेश को सम्मानित करते पूर्व आइएएस अधिकारी जियालाल आर्य — ‘हंसी अप गम डाउन’ पुस्तक के लिए पूर्व आइएएस ने दिया सम्मान सीतामढ़ी. जिले के साहित्यकार गीतकार गीतेश को ‘गोपाल प्रसाद व्यास राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान-2015’ मिला है. यह पुरस्कार उन्हें पूर्व आइएएस अधिकारी सह पूर्व गृह सचिव जियालाल आर्य ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement