21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 को शहर में निकलेगा मौन जुलूस

— जिला सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय– अभियोजन की स्वीकृति को राज्य सरकार पर दबाव– समाहरणालय गोली कांड में तत्कालीन डीएम-एसपी पर अभियोजन की मांग– पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह जुलूस में होंगे शामिलसीतामढ़ी. जिला सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को सीपीआइ कार्यालय में संयोजक जयप्रकाश राय की अध्यक्षता में […]

— जिला सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय– अभियोजन की स्वीकृति को राज्य सरकार पर दबाव– समाहरणालय गोली कांड में तत्कालीन डीएम-एसपी पर अभियोजन की मांग– पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह जुलूस में होंगे शामिलसीतामढ़ी. जिला सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को सीपीआइ कार्यालय में संयोजक जयप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति ये यह निर्णय लिया गया कि 11 अगस्त 1998 को सीतामढ़ी समाहरणालय पर हुए गोली कांड के असली अभियुक्त तत्कालीन डीएम एवं एसपी पर हत्या का मुकदमा धारा 302 में करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अभियोजन की स्वीकृति के लिए 29 जून को शहर में मौन जुलूस निकाला जायेगा. इस मौन जुलूस में सभी दलों के सदस्यों तथा नागरिक मंच के लोग शामिल होंगे. जुलूस सीपीआइ कार्यालय से संध्या चार बजे से प्रारंभ होकर मेहसौल चौक होते महंत साह चौक, जानकी स्थान होते हुए कोट बाजार, पासवान चौक होते कारगिल चौक पर समाप्त होगा. मौन जुलूस में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह शामिल होंगे. बैठक में नागरिक मंच के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, सीपीएम के प्रो दिगंबर ठाकुर, माले के सुरेश बैठा, सपा के सम्राट संतोष, सीपीआइ के जिला सचिव राजकिशोर ठाकुर, रामबाबू सिंह, महेश प्रसाद सिंह, सुनील कुशवाहा, सपा के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह चौहान, शिव कुमार, शिवजी प्रसाद यादव, एहतेशाम अंजुम, रामनरेश राय, सुनील तिवारी, प्रो नवल किशोर शर्मा, कर्पूरी विचार केंद्र के जितेंद्र यादव, रामबाबू राय, राजकुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें