फोटो-33 प्रेस कांफ्रेंस में अमित कुमार टुन्ना– 16 को बैरगनिया में आयोजित होगा कार्यक्रम– दिन के 10 बजे डीडी कॉलेज से निकलेगी बरात– जिले के अन्य प्रखंडों में आयोजन की योजनासीतामढ़ी/बैरगनिया : युवा जागरण मंच के संस्थापक अमित कुमार टुन्ना ने मंगलवार को कहा कि जिले में पहली बार समाज हित में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. नगर के जयप्रकाश पथ स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि जागरण मंच समाज हित में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर मानव सेवा करती है. नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए मंच द्वारा कमजोर वर्ग के 21 जोड़ी वर वधू का सामूहिक विवाह 16 अप्रैल को बैरगनिया स्थित बनवारी मध्य विद्यालय के प्रांगण में किया जायेगा. सामूहिक रुप से बरात डीडी कॉलेज परिसर से दिन के 10 बजे निकलेगा, जो विवाह स्थल जायेगा. नयी उड़ान के अध्यक्ष राजीव कुमार काजू, सचिव रितेश रमण सिंह, सदस्य मनोज सिंह, निशिथ जायसवाल, नवलेंदू शर्मा, सुनील शर्मा एवं उप प्रमुख रामानंद यादव की देखरेख में विवाह संपन्न होगा. श्री टुन्ना ने कहा कि कमजोर वर्ग के महिला, पुरुष जो आर्थिक रुप से पिछड़े हैं तथा अर्थाभाव में जिनका विवाह नहीं हो पाता है तथा समाज में फैले दहेज रूपी कुरीति को समाप्त करने का प्रयास है. बुधवार को बैरगनिया के बनवारी मध्य विद्यालय परिसर में पत्रकार वार्ता में कहा कि ऐसा आयोजन मंच द्वारा जिले के प्रत्येक प्रखंडों में कराने की योजना है. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मो बशीर अंसारी, आदित्य मिश्रा, बबलू जायसवाल, रामा पासवान, विश्वनाथ पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
21 जोड़ी वर वधु का होगा विवाह : टुन्ना(संशोधित)
फोटो-33 प्रेस कांफ्रेंस में अमित कुमार टुन्ना– 16 को बैरगनिया में आयोजित होगा कार्यक्रम– दिन के 10 बजे डीडी कॉलेज से निकलेगी बरात– जिले के अन्य प्रखंडों में आयोजन की योजनासीतामढ़ी/बैरगनिया : युवा जागरण मंच के संस्थापक अमित कुमार टुन्ना ने मंगलवार को कहा कि जिले में पहली बार समाज हित में सामूहिक विवाह का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement