बेला. शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, परिहार से पेंशन की 39 हजार 500 रुपये निकालकर टेंपो से अपने घर सौरभर लौट रहे सत्यनारायण सिंह से अज्ञात झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने रुपये वाला बैग झपटकर फरार हो गया. घटना को अंजाम सौरभर पुल के समीप दिया गया. बाइक पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया गया है. अपराधियों की धर-पकड़ का प्रयास शुरू कर दिया गया है. उधार नहीं देने पर चाकू से हमला, प्राथमिकी दर्ज बेला. थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी सज्जाद, पिता मो हाबिर द्वारा सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में दिये गये फर्द बयान के आधार पर स्थानीय पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें पीड़ित द्वारा ग्रामीण मो बाबू व उसके छह समर्थकों पर शुक्रवार को चाय दुकान पर आकर उधार नहीं देने पर जान मारने की नीयत से चाकू से हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. परिहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया था. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है