सीतामढ़ी. सिमरा पुलिस लाइन में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में कई चरणों की कड़ी जांच के बाद 308 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ. विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए जिला मुख्यालय में महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान कुल 625 महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए. जिनमें से 403 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. 800 मीटर दौड़ में 403 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिनमें सफल 377 अभ्यर्थी सफल हुए. ऊंचाई माप परीक्षण में 377 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें 62 असफल (मानक से कम ऊंचाई) हुई. दो अभ्यर्थी लंबी कूद व मेडिकल में भाग नही लिया. इसके उपरांत ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में 313 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 5 अभ्यर्थियाें मेडिकल जांच में असफल हो गई. अंततः 308 अभ्यर्थी मेडिकल रूप से फिट पाई गईं और उन्हें दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

