— कार्यपालक सहायकों का हाल सीतामढ़ी : समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखा में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को आठ माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. गुरुवार को सभी नौ कार्यपालक सहायकों ने डीएम के जनता दरबार में एक आवेदन देकर भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की. डीएम ने जिला स्थापना प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी कुमारिल सत्यनंदन को जांच करने का आदेश दिया है.– जीविका का अन्य श्रोत नहीं कार्यपालक सहायकों ने डीएम को बताया कि जून-14 से अब तक का भुगतान लंबित है. वे सभी मानदेय पर ही निर्भर है. सभी शादीशुदा है. जीविका का अन्य कोई श्रोत नहीं है. भुगतान नहीं होने से तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मानदेय के लिए इससे पूर्व कार्यपालक सहायकों ने 30 नवंबर 14 को भी डीएम के जनता दरबार में शिकायत की थी. उस दौरान डीएम ने आश्वासन दिया था कि अगले माह में भुगतान कर दिया जायेगा. अब तक भुगतान लंबित रहने से उक्त सभी कार्यपालक सहायक मायूस है. सबों ने डीएम से शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है. संयुक्त रूप से आवेदन देने कार्यपालक सहायकों में क्रमश: वंदना कुमारी, गुंजन प्रिया, हरिशंकर प्रसाद, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार राम, राज रतन कुमार, अमित कुमार व सरोज कुमार वर्मा शामिल है.
BREAKING NEWS
आठ माह से नहीं मिल रहा है मानदेय
— कार्यपालक सहायकों का हाल सीतामढ़ी : समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखा में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को आठ माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. गुरुवार को सभी नौ कार्यपालक सहायकों ने डीएम के जनता दरबार में एक आवेदन देकर भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की. डीएम ने जिला स्थापना प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी कुमारिल सत्यनंदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement