10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू

फोटो नंबर-18 खुराक देते एसीएमओ रून्नीसैदपुर : रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ. पीएचसी में एसीएमओ डा डीएन मल्लिक ने अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बच्चो को पोलियो मुक्त रहने के लिए खुराक दिया. — 631962 को खुराक देने का लक्ष्य एसीएमओ ने बताया कि जिले के 549953 परिवार के […]

फोटो नंबर-18 खुराक देते एसीएमओ रून्नीसैदपुर : रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ. पीएचसी में एसीएमओ डा डीएन मल्लिक ने अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बच्चो को पोलियो मुक्त रहने के लिए खुराक दिया. — 631962 को खुराक देने का लक्ष्य एसीएमओ ने बताया कि जिले के 549953 परिवार के 631962 बच्चो को खुराक देने का लक्ष्य है. यह अभियान 22 जनवरी तक चलेगा. एक भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे, कि रणनीति के तहत जिले में 14074 टीम लगाये गये है. 479 पर्यवेक्षक लगाये गये है. मौके पर एसएमओ डा कुमुद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा केडी पूर्वे, डा एसके रधुवंशी, एसएमसी विजय शंकर पाठक, पीएचसी प्रभारी डा अजय कुमार पांडेय, डा अनिल कुमार व डा जय विनोद गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें