रीगा.
थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को सिराही गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बाइक पर लदी दूध के चार कंटेनर की तलाशी लेने पर 265 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया. छापेमारी की भनक मिलने पर तस्कर भाग निकला. चौकीदार से पूछताछ करने पर उसकी पहचान स्व बाबूलाल राय के पुत्र सियावर राय के रुप में की गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रही अपर थानाध्यक्ष रिया कुमारी ने बताया कि सियावर राय दूध बेचने के आड़ में शराब बिक्री का धंधा करता था. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

