सीतामढ़ी : बिहार राज्य चौकीदार तहसीलदार संघ के महामंत्री योगेंद्र महतो ने संघ के सभी सदस्यों से महामंत्री के पास अपने नियुक्ति पत्र की छाया प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. बताया है कि संघ से जुड़े कर्मियों को सरकारी सेवक के तर्ज पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग राज्य सरकार से की गयी थी.
वर्ष 1988 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उक्त मांग को मान लिये थे और सरकारी कर्मी का दर्जा देने का आदेश भी कर दिये थे. लेकिन कतिपय कारणों से बाद के मुख्यमंत्री द्वारा इसे निरस्त कर दिया गया. उसके बाद संघ द्वारा उच्च न्यायालय में सीडब्लूजसी दायर की. उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्ति पत्र के छाया प्रति के साथ सूची डीएम व संघ दोनों से मांगी गयी, पर उपलब्ध नहीं हो सका.
कई बार ऐसा होने के बाद पुन: उच्च न्यायालय द्वारा सूची मांगी गयी है. इसलिए इसे अति आवश्यक समझते हुए संघ के सदस्यों को नियुक्ति पत्र का छाया प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है ताकि उच्च न्यायालय व बिहार सरकार को उपलब्ध कराया जा सके.