सीतामढ़ी. शहर एवं जिलेवासियों के लिये एक अच्छी खबर आयी है. करीब ढ़ाई दशक से शहर के जिस अति जर्जर रिंग बांध के जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण का इंतजार किया जा रहा था, उसके इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की प्रशासनिक स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदान की गयी है. इसके अंतर्गत नगर निकायों में आधारभूत संरचनाओं के समग्र विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है. नगर निगम सीतामढ़ी को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलने जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रिंग बांध रोड पुराना पोस्टमार्टम घर के नजदीक से पासवान चौक रिंग बांध बाबा गणिनाथ मंदिर होते हुए अंबेडकर चौक तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य के लिए 1485.06921 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. वहीं, संपूर्ण बांध का 20 फीट चौड़ीकरण एवं कालीकरण किया जायेगा. कपरौल गुमटी पंचमुखी हनुमान मंदिर व रीगा रोड क्रॉस कर रिंग बांध होटल आदित्य अंबेडकर प्रतिमा जाने वाले संपूर्ण रिंग रोड के निर्माण कार्य के लिए 679.32600 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस तरह सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त दोनों योजनाओं से संबंधित कुल 2164.39521 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. उक्त दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन जल्द ही बुडको के माध्यम से ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदा प्रकाशित कर किया जायेगा.
बता दें कि शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के उद्देश से 80 के दशक में तीन रिंग बांध का निर्माण करवाया गया था. तीनों रिंग बांध एक-दूसरे से कनेक्ट करते हैं, जिसके चलते सालों तक शहर समेत जिले के आधे से अधिक प्रखंडों व शिवहर एवं मोतिहारी जिले के लोगों को शहर में जाम में से बचते हुए आवागमन करने में सहूलियत मिली. उक्त पथ में नगर निगम का अपना बस स्टैंड भी है, जहां से पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर आदि जगहों के लिये बसें खुलती हैं और आती हैं. पिछले करीब दो-ढ़ाई दशक से रिंग बांध काफी जर्जर अवस्था में है, जिसपर यातायात करने में बस चालकों व आम वाहन चालकों को एक तरह से जान जोखिम में डालना पड़ रहा है.
— धूल के कारण इलाके के दर्जनों लोग हो गये दमा के पेशेंटवहीं, उक्त अति जर्जर रिंग बांध पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही और उसके चलते उड़ने वाले धूल के कारण इलाके के दर्जनों लोग दमा समेत कई बीमारियों के शिकार हो चुके हैं. ऐसा वहां के वार्ड पार्षद मंजु देवी व पूर्व वार्ड पार्षद सुनील कुमार अकेला समेत अन्य लोगों द्वारा जानकारी दी गयी है. अब रिंग बांध के चौड़ीकरण व कालीकरण होने के बाद शहर व जिलेवासियों को इन तकलीफों से मुक्ति मिलेगी.
इन विकास कार्यों के पूर्ण होने पर नगर के अंदरूनी हिस्सों में ट्रैफिक दबाव में कमी आयेगी, जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं, लोगों को यात्रा का समय भी घटेगा. सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या में बहुत हद तक कमी आएगी. इन परियोजनाओं से न केवल यातायात और जल प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. बेहतर कनेक्टिविटी से औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र का विकास तेज होगा, जिससे नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

