रून्नीसैदपुर. पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के सैदपुर के राय हसनपुर टोला निवासी विजय कुमार चौबे ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से बदमाशों के द्वारा 2.30 लाख रूपये की निकासी कर लिये जाने की बात कही है. बताया है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पटना शाखा में उनका बैंक खाता है, जिस खाता का एटीएम कार्ड उन्होने ले रखा है. उसी एटीएम कार्ड से विगत 8 जनवरी को दिन के करीब एक बजे वे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के रून्नीसैदपुर शाखा के एटीएम से अपने खाते से पांच हजार रूपये की निकासी की. पैसा निकासी के समय ही पीछे से एक व्यक्ति वहां पहुंचा और कहने लगा कि अभी आपका कैंसिल नहीं हुआ है, उसी क्रम में उक्त बदमाश ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. कुछ ही देर में उनके खाते से रूपये की निकासी उक्त बदमाश के द्वारा कर ली गयी. बताया है कि बैंक जाकर उन्होने अपना एटीएम बंद करा दिया है. दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात को आरोपित किया गया है. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, फिर शादी से इंकार पुपरी. थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गयी एक नाबालिक लड़की के साथ किए गए दुष्कर्म व हल्ला होने पर शादी करने की बात कही गयी. वहीं, बाद में शादी से इंकार करने के मामले में पीड़िता के मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सुजीत कुमार सहनी को नामजद बनाया गया है. शराब जब्ती मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात समस्तीपुर जिले के चकमहेशी थानांतर्गत करुआ गांव में छापेमारी कर शराब जब्ती मामले में विगत तीन वर्षों से फरार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. केस के अनुसंधानक सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में समस्तीपुर पुलिस के सहयोग गिरफ्तार महेश्वर सिंह के पुत्र रंजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दो बाइक चालकों से काटा ऑनलाइन चालान सुरसंड. एसपी के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में नवाही चांदनी चौक के समीप एनएच 227 पर चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे दो बाइक चालकों का एक हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. 870 बोतल देसी शराब व टेंपो जब्त, तस्कर फरार सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर शाम सुरसंड नगर पंचायत स्थित मीना बाजार एनएच 227 से महारानी स्थान जानेवाली पथ में नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 870 बोतल देसी शराब लदी एक टेंपो को जब्त कर लिया. जबकि पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही तस्कर शराब लदी टेंपो को छोड़ फरार हो गया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व पुअनि हीरालाल पासवान के संयुक्त नेतृत्व में बरामद शराब व अनिबंधित टेंपो को जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

